तुम्हें पसंद जो है
तस्वीरों में तुम बड़े दिलकश लगते हो
*******
आँखों में शरारत, होंठों पर मुस्कुराहट
काली घनी लटें, कपाल को ज़रा-ज़रा-सी ढकती हुई
तस्वीर वही कहती है, जो मेरा मन चाहता है
मेरे मनमाफ़िक तस्वीर खिंचवाना, तुम्हें पसंद जो है।
- जेन्नी शबनम (18. 3. 2013)
_____________________