लम्हों का सफ़र
मन की अभिव्यक्ति का सफ़र
गुरुवार, 21 जुलाई 2016
519. भरोसा (क्षणिका)
भरोसा
*******
ढेरों तकनीक हैं,
भरोसा जताने
और तोड़ने की
सारी की सारी
इस्तेमाल में लाई जाती हैं
पर
भरोसा जताने या
तोड़ने के लिए
लाज़िमी है कि
भरोसा हो।
- जेन्नी शबनम (21. 7. 2016)
_______________________
‹
›
मुख्यपृष्ठ
वेब वर्शन देखें