जय भारत
*******
1.
तिरंगा झूमा
देख जश्ने-आज़ादी,
जय भारत!
2.
मुट्ठी में झंडा
पाई-पाई माँगता
देश का लाल।
3.
भारत माता
सरेआम लुटती,
देश आज़ाद।
4.
जिन्हें सौंपके
मर मिटे थे बापू,
देश लूटते।
5.
महज़ नारा
हम सब आज़ाद,
सोच ग़ुलाम।
6.
रंग भी बँटा
हरा व केसरिया
देश के साथ।
7.
मिटा न सका
प्राचीर का तिरंगा
मन का द्वेष।
8.
सबकी चाह-
अखंड हो भारत,
देकर प्राण।
9.
लगाओ नारे
आज़ाद है वतन
अब न हारे।
10.
कैसे मनाए
आज़ादी का त्यौहार,
भूखे लाचार।
- जेन्नी शबनम (14. 8. 2016)
____________________