रंगीली दिवाली
*******
1.
छबीला दीया
ये रंगीली दीवाली
बिखेरे छटा।
2.
साँझ के दीप
अँधेरे से लड़ते
वीर सिपाही।
3.
दीये नाचते
ये गुलाबी मौसम
ख़ूब सुहाते।
4.
झूमती धरा
अमावस की रात
ख़ूब सुहाती।
5.
दीप-शिखाएँ
जगमग चमके
दीप मालाएँ।
6.
धूम धड़ाका
बेज़बान है डरा
चीखे पटाखा।
7.
ज्योति फैलाता
नन्हा बना सूरज
दिवाली रात।
8.
धरा ने ओढ़ी
जुगनुओं की चुन्नी
रात है खिली।
9.
सत्य की जीत
दीवाली देती सीख
समझो जरा।
10.
पेट है भूखा
ग़रीब की कुटिया,
कैसी दिवाली?
- जेन्ना शबनम (7. 11. 2018)
____________________