गुरुवार, 7 नवंबर 2019

637. महज़ नाम (क्षणिका)

महज़ नाम 

*******   

सोचती थी, किसी के आँचल में हर वेदना मिट जाती है   
पर भाव बदल जाते हैं, तो संवेदना मिट जाती है   
न किसी प्यार का, न अधिकार का नाम है   
माँ संबंध नहीं, महज़ पुकार का एक नाम है   
तासीर खो चुका है, बेकार का नाम है।     

- जेन्नी शबनम (7. 11. 2019)   
_____________________