यादें, न आओ
*******
*******
1.
मीठी-सी बात
पहली मुलाक़ात
आई है याद।
2.
दुःखों का सर्प
यादों में जाके बैठा
डंक मारता।
3.
गहरे खुदे
यादों की दीवार पे
ज़ख़्मों के निशाँ।
4.
तुम भी भूलो,
मत लौटना यादें,
हमें जो भूले।
5.
पराए रिश्ते
रोज़ याद दिलाते
देते हैं टीस।
6.
रोज़ कहती
यादें बचपन की-
फिर से जी ले।
7.
दिल दुखाते
छोड़ गए जो नाते,
आती हैं याद।
8.
पीछा करता,
भोर-साँझ-सा चक्र
यादों का चक्र।
9.
यादों का पंछी
दाना चुगने आता
आवाजें देता।
10.
दुःख की बातें,
यादें, न आओ रोज़,
जीने दो मुझे।
- जेन्नी शबनम (15. 9. 2020)
_____________________