शनिवार, 28 फ़रवरी 2009

31. चुप (क्षणिका)

चुप 

*******

एक सब्र मन का, उतर गया है आँखों पर
एक सब्र बदन का, ओढ़ लिया है ज़िन्दगी पर
एक चुप पी ली है, अपने होंठों से
एक चुप चुरा ली है, अपनी ज़िन्दगी से  

- जेन्नी शबनम (25. 2. 2009)
_____________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें