शनिवार, 3 सितंबर 2011

279. दर्द की मियाद और कितनी है (क्षणिका)

दर्द की मियाद और कितनी है

*******

कोई भी दर्द उम्र से पहले ख़त्म नहीं होता
किससे पूछूँ कि
दर्द की मियाद और कितनी है। 

- जेन्नी शबनम (2. 9. 2011)
____________________

18 टिप्‍पणियां:

  1. दर्द की मियाद है हमसे मुलाक़ात होने तक,

    हमसे मिलने के बाद दर्द भी दूर हो जाता है और दर्द का अहसास भी बल्कि दर्द भी मज़ा देने लगता है।

    यक़ीन नहीं आता तो ख़ुद देख लीजिए

    ख़ुशी के अहसास के लिए आपको जानना होगा कि ‘ख़ुशी का डिज़ायन और आनंद का मॉडल‘ क्या है ? - Dr. Anwer Jamal

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति आज के तेताला का आकर्षण बनी है
    तेताला पर अपनी पोस्ट देखियेगा और अपने विचारों से
    अवगत कराइयेगा ।

    http://tetalaa.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ||

    जवाब देंहटाएं
  4. dard ko dard samjhoge to bharee hoga ...sabak samajh lo to bas miyaad khtm ho hi gaee samjho...

    जवाब देंहटाएं
  5. जेन्नी जी आपका प्रश्न बहुत प्रासंगिक है कि ''कोई भी दर्द उम्र से पहले ख़त्म नहीं होता
    किससे पूछूँ कि
    दर्द की मियाद और कितनी है? '' मेरा कहना है- ''दर्द की मियाद और कितनी है?/ दिल में बसी किसी की याद कितनी है?उम्र दे दी है जितनी उस खुदा ने / दर्द की मियाद बस उतनी है ।"

    जवाब देंहटाएं
  6. प्यार को दर्द बना लिया जाये ,तो ताउम्र .....
    सुरुचि पूर्ण संयमित ,पंक्तियाँ ....शुभकामनायें /

    जवाब देंहटाएं
  7. कैदे हयात ओ रंजो गम असल में दोनों एक हैं.
    मौत से पहले आदमी, गम से नजात पाए क्यूँ...

    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  8. यह मियाद पता चल जाए तो कितना अच्छा हो..पर,यह कहाँ पता चलती है

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...
    ''कोई भी दर्द उम्र से पहले ख़त्म नहीं होता
    किससे पूछूँ कि
    दर्द की मियाद और कितनी है''
    आप भी जरुर आये यहाँ कभी कभी
    MADHUR VAANI
    BINDAAS_BAATEN
    MITRA-MADHUR

    जवाब देंहटाएं
  10. दर्द की मियाद बस उतनी जितनी की हम महसूस करें .जब उसका अहसाह ख़त्म वो भी ख़त्म
    .आपने बहुत सुंदर प्रश्न किया है
    rachana

    जवाब देंहटाएं