अपनी-अपनी धुरी
*******
अपनी-अपनी धुरी पर चलते, पृथ्वी और ग्रह-नक्षत्र
जीवन-मरण हो या समय का रथ
नियत है सभी की गति, धुरी और चक्र।
बस एक मैं, अपनी धुरी पर नहीं चलती
कभी लगाती अज्ञात के चक्कर
कभी वर्जित क्षेत्रों में घुस
मंथर तो कभी विद्युत से भी तेज
*******
अपनी-अपनी धुरी पर चलते, पृथ्वी और ग्रह-नक्षत्र
जीवन-मरण हो या समय का रथ
नियत है सभी की गति, धुरी और चक्र।
बस एक मैं, अपनी धुरी पर नहीं चलती
कभी लगाती अज्ञात के चक्कर
कभी वर्जित क्षेत्रों में घुस
मंथर तो कभी विद्युत से भी तेज
अपनी ही गति से चलती।
न जाने क्यों इतनी वर्जनाएँ हैं
जिन्हें तोड़ना सदैव कष्टप्रद है
फिर भी उसे तोड़ना पड़ता है
अपने जीने के लिए, धुरी से हटकर चलना पड़ता है।
बिना किसी धुरी पर चलना
सदैव भय पैदा करता है
चोट खाने की प्रबल संभावना होती है
कई बार सिर्फ़ पीड़ा नहीं मिलती, आनन्द भी मिलता है
पर कहना कठिन है
आने वाला पल किस दशा में ले जाएगा
जीवन को कौन-सी दिशा देगा
जीवन सँवरेगा, या फिर सदा के लिए बिखर जाएगा।
कैसे समझूँ, बिना धुरी के लक्ष्यहीन पथ
नियति है या मेरी वांछित जीवन दिशा
जिस पर चलकर, पहुँच जाऊँगी, किसी धुरी पर
और चल पडूँगी, नियत गति से
बिना डगमगाए, अपनी राह
जो मेरे लिए पहले से निर्धारित है।
न जाने क्यों इतनी वर्जनाएँ हैं
जिन्हें तोड़ना सदैव कष्टप्रद है
फिर भी उसे तोड़ना पड़ता है
अपने जीने के लिए, धुरी से हटकर चलना पड़ता है।
बिना किसी धुरी पर चलना
सदैव भय पैदा करता है
चोट खाने की प्रबल संभावना होती है
कई बार सिर्फ़ पीड़ा नहीं मिलती, आनन्द भी मिलता है
पर कहना कठिन है
आने वाला पल किस दशा में ले जाएगा
जीवन को कौन-सी दिशा देगा
जीवन सँवरेगा, या फिर सदा के लिए बिखर जाएगा।
कैसे समझूँ, बिना धुरी के लक्ष्यहीन पथ
नियति है या मेरी वांछित जीवन दिशा
जिस पर चलकर, पहुँच जाऊँगी, किसी धुरी पर
और चल पडूँगी, नियत गति से
बिना डगमगाए, अपनी राह
जो मेरे लिए पहले से निर्धारित है।
- जेन्नी शबनम (4. 12. 2011)
_______________
बस एक मैं
जवाब देंहटाएंअपनी धुरी पर नहीं चलती,
कभी लगाती अज्ञात के चक्कर
कभी वर्जित क्षेत्रों में घुस
मंथर
तो कभी
विद्दुत से भी तेज
अपनी हीं गति से चलती !... mujhe kai uttar jo pane hain , to nihsandeh lakshyhin nahin
सशक्त और प्रभावशाली रचना.....
जवाब देंहटाएंराहें तो निश्चित ही पूर्वनिर्धारित है... मगर उनतक पहुंचना स्वयं अर्जित पुरुषार्थ से ही संभव है....!
जवाब देंहटाएंऐसे ही पुरुषार्थ को जीती हुई सुन्दर भाव यात्रा!
शुभकामनाएं!
खूबसूरत प्रस्तुति ||
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई ||
terahsatrah.blogspot.com
बहुत सुन्दर... भावपूर्ण प्रभावशाली रचना.....
जवाब देंहटाएंप्रभावशाली रचना ....समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर रचना है
जवाब देंहटाएंक्या कहने..
अंतस के भावों से सुंदर शब्दों में पिरोयी गयी आपकी रचना बेहद ही अच्छी लगी । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंबस एक मैं
जवाब देंहटाएंअपनी धुरी पर नहीं चलती,
bahut achcha kartin hain......
कैसे समझूँ
जवाब देंहटाएंबिना धुरी के लक्ष्यहीन पथ
नियति है
या मेरी
वांछित जीवन दिशा,
जिस पर चलकर
पहुँच जाऊँगी
किसी धुरी पर
और चल पडूँगी
नियत गति से
बिना डगमगाए
अपनी राह
जो मेरे लिए पहले से निर्धारित है !
बहुत गहन चिंतन कराती है आपकी यह प्रस्तुति.
मैं कौन हूँ,क्या मेरी कोई धुरी है,मेरा लक्ष्य क्या
है.ये प्रश्न शाश्वत हैं.शायद ईश्वर की परिकल्पना भी इन प्रश्नों के खोज के लिए ही हुई ,जिसको कि सभी धर्मों में समस्त चर अचर की धुरी माना
गया.जीव ईश्वर का ही अंश है.जिस प्रकार किसी भी नदिया का लक्ष्य समुन्द्र की ओर होकर अंतत: समुन्द्र से मिल जाना होता है,ऐसे ही जीव की अभिलाषा भी ईश्वर-उन्मुख हो ईश्वर से मिलन की ही होनी चाहिये.
आपकी सुन्दर भावपूर्ण और विचारणीय प्रस्तुति के लिए आभार.
मेरे ब्लॉग पर आकर आपने सुन्दर टिपण्णी की,इसके लिए भी आपका हृदय से आभार.
vaah
जवाब देंहटाएंleek se hatne ke liye bhi badi himmat chaahiye ....
धुरी पर चलने वालों को रास्ते नही बनाने पड़ते.
जवाब देंहटाएंधुरी छोडकर चलने वाले ! गति मंथर हो या द्रुत....निशाँ छोड़ते हैं और .......एक दिन रास्ते बन जाते है दूसरों के लिए.नई राह बनाने की कीमत तो चुकानी पडती है न? क्या मिला?कितना मिला?या.....झोली खाली रह गई......जो हो एक सुकून दिल मे रहेगा 'कुछ' करके जाने का.
पनी रचना मे तुम बोलती हो,जीती हो,झांकती हो.और........ खुशी होती है तुम्हारे अपने व्यक्तित्त्व को अपने वजूद के साथ देख कर.जियो. जो रास्ता चुना है बेहतरीन है तुम्हारी कविता-सा.
गति एक, पथ अनेक
जवाब देंहटाएंअंत एक, यात्रा अनेक
विश्वास एक,भ्रम अनेक
bahut sundar bhaav dhadkane bhale hi ek gati se chalti hon par man chanchal hai kabhi ek gati se nahi chalta jeevan me ek hi gati jeene ke maje ko kam kar deti hai atah manvaanchchit gati se chaliye jeene ka lutf uthaaiye.
जवाब देंहटाएंकुछ अलग हटकर करने की चाहत ...
जवाब देंहटाएंबस एक मैं
जवाब देंहटाएंअपनी धुरी पर नहीं चलती,
कभी लगाती अज्ञात के चक्कर
कभी वर्जित क्षेत्रों में घुस
मंथर
तो कभी
विद्दुत से भी तेज
अपनी हीं गति से चलती !
बेहतरीन प्रस्तुति ।
पर कहना कठिन है
जवाब देंहटाएंआने वाला पल किस दशा में ले जाएगा
जीवन को कौन सी दिशा देगा,
जीवन संवरेगा
या फिर सदा के लिए बिखर जाएगा ...
आने वाला पल कहीं भी ले जाए ... ये लौट कर धुरी पे ले ही आयगा ... समय का चक्र हमेशा चलता रहता है ... बहती नदी भी तो नहीं रखती किसी को अपने अंदर ... फैंक देती है किनारे पे ..
विचार प्रधान भावविरेचक कविता सुन्दर और मनोहर .
जवाब देंहटाएंबस एक मैं
जवाब देंहटाएंअपनी धुरी पर नहीं चलती,
कभी लगाती अज्ञात के चक्कर
कभी वर्जित क्षेत्रों में घुस
मंथर
तो कभी
विद्दुत से भी तेज
अपनी हीं गति से चलती !
bahut shaktishali or sochnw per majboor ker dene wali rachna...
fursat ke kuch pal mere blog ke saath bhi bitaiye...achha lagega..
जेन्नी जी आपकी कविताओं का चिन्तन-=अक्ष निरन्तर गहन से गहन्तर होता जा रहा है । इन पंक्तियों में मानव-मन चिन्तनधारा में उठने वाली तरंगों को आपने बहुत कुशलता से उद्घाटित किया है-
जवाब देंहटाएंबिना किसी धुरी
पर चलना
सदैव भय पैदा करता है
चोट खाने की प्रबल संभावना होती है,
कई बार सिर्फ पीड़ा नहीं मिलती
आनंद भी मिलता है,
पर कहना कठिन है
आने वाला पल किस दशा में ले जाएगा
जीवन को कौन सी दिशा देगा,
जीवन संवरेगा
या फिर सदा के लिए बिखर जाएगा !
बहुत बधाइ
sunder rachna....
जवाब देंहटाएं