तुम क्या जानो
*******
हिज्र की रातें तुम क्या जानो
वस्ल की बातें तुम क्या जानो।
*******
हिज्र की रातें तुम क्या जानो
वस्ल की बातें तुम क्या जानो।
थी लिखी कहानी जीत की हमने
क्यों मिल गई मातें तुम क्या जानो।
था हाथ जो थामा क्या था मन में
जो पाई घातें तुम क्या जानो।
न कोई रिश्ता यही है रिश्ता
ये रूह के नाते तुम क्या जानो।
तय किए सब फ़ासले वक़्त के
क्यों हारी हसरतें तुम क्या जानो।
'शब' की आज़माइश जाने कब तक
उसकी मन्नतें तुम क्या जानो।
- जेन्नी शबनम (11. 3. 2012)
_____________________
बहुत सुन्दर..!
जवाब देंहटाएंkalamdaan.blogspot.in
वाह!!!
जवाब देंहटाएंथी लिखी कहानी जीत की हमने
क्यों मिल गई मातें तुम क्या जानो !
बहुत खूबसूरत ...
था हाथ जो थामा क्या था मन में
जवाब देंहटाएंजो पायी घातें तुम क्या जानो !
मन की बातें मन ही जाने.....
तू जाने न......
'शब' की आजमाइश जाने कब तक
जवाब देंहटाएंउसकी मन्नतें तुम क्या जानो !
बहुत बढ़िया प्रस्तुति,भावपूर्ण सुंदर रचना,...
RESENT POST...काव्यान्जलि ...: तब मधुशाला हम जाते है,...
रूह् से रूह के नातों का कोई नाम नहीं होता ....
जवाब देंहटाएंसुन्दर गज़ल
छोटी बहर की सुन्दर ग़ज़ल पढ़वाने के लिए शुक्रिया!
जवाब देंहटाएंतय किए सब फ़ासले वक़्त के
जवाब देंहटाएंक्यों हारी हसरतें तुम क्या जानो !
bahut khub ...
वाह ...बहुत ही बढिया।
जवाब देंहटाएंजीवान के सूक्ष्मातिसूक्ष्म अनुभव एवं दर्शन को बहुत खूबसूरती ये पेश किया है । ये पंक्तिया तो लाज़वाब हैं जेन्नी शबनम जी-
जवाब देंहटाएंन कोई रिश्ता यही है रिश्ता
ये रूह के नाते तुम क्या जानो !
बहुत सुन्दर प्रस्तुति !
जवाब देंहटाएंकल 15/03/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
जवाब देंहटाएंधन्यवाद!
उम्दा गजल..
जवाब देंहटाएंन कोई रिश्ता यही है रिश्ता
जवाब देंहटाएंये रूह के नाते तुम क्या जानो !...सच कहा आपने ...सुन्दर !
तय किए सब फ़ासले वक़्त के
जवाब देंहटाएंक्यों हारी हसरतें तुम क्या जानो ...
बहुत खूब ... उम्र के लंबे दौर की इन हार जीतों को वक़्त ही समझ सकता है ...