शनिवार, 3 मार्च 2012

327. ऐसा वास्ता रखना (तुकांत)

ऐसा वास्ता रखना

*******

हमारे दरम्यान इतना फ़ासला रखना
बसर हो सकें रिश्ते ऐसा वास्ता रखना।  

लरजते आँसुओं के शबनमी बयाँ
दोस्तों की महफ़िल से बचा रखना।  

काँटों से बचाके दामन हम आएँगे  
वस्ल की शाम अधूरी बहला रखना। 

कारवाँ थम जाए जो तूफ़ान से कहीं
ख़यालों की एक बस्ती सजा रखना। 

बेमुरव्वत दुनिया की फ़िक्र कौन करे
मेरे वास्ते ज़िन्दगी का आसरा रखना। 

सवाल पूछ ग़ैरों के सामने शर्मिंदा न करना
मेरे ज़ीस्त की नादानियों को छिपा रखना।  

'शब' को मिल जाए अँधेरों से निज़ात
दिल में एक चराग तुम जला रखना। 

- जेन्नी शबनम (3.3. 2012)
___________________

22 टिप्‍पणियां:

  1. मेरी उर्दू कमजोर है.
    पर जो भी समझा वह बहुत भावपूर्ण
    और शानदार लगा.

    'जीस्त की नादानियाँ ..माने?

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद खूबसूरत...हरेक शेर लाजवाब!!

    जवाब देंहटाएं
  3. "शब' को मिल जाए अंधेरों से निज़ात
    दिल में एक चराग तुम जला रखना !"
    वाह जेनी जी! बेहतरीन !

    जवाब देंहटाएं
  4. "'शब' को मिल जाए अंधेरों से निज़ात
    दिल में एक चराग तुम जला रखना !"

    वाह जेनी जी ! जवाब नहीं

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छी प्रस्तुति!
    --
    होलीकोत्सव की शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्छी प्रस्तुति!
    --
    होलीकोत्सव की शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  7. बेमुरव्वत दुनिया की फ़िक्र कौन करे
    मेरे वास्ते ज़िन्दगी का आसरा रखना !

    सवाल पूछ ग़ैरों के सामने शर्मिंदा न करना
    मेरे जीस्त की नादानियों को छिपा रखना !

    khoobsoorat gazal....

    जवाब देंहटाएं
  8. मेरे जीस्त की नादानियों को छिपा रखना !bahut achchi lagi......

    जवाब देंहटाएं
  9. 'शब' को मिल जाए अंधेरों से निज़ात
    दिल में एक चराग तुम जला रखना ...

    बहुत खूब .. आमीन ... ये चिराग हर किसी की शब् में यूं ही जलता रहे ...

    जवाब देंहटाएं
  10. 'शब' को मिल जाए अंधेरों से निज़ात
    दिल में एक चराग तुम जला रखना !
    MAASHA ALLAH

    जवाब देंहटाएं
  11. हमारे दरम्यान इतना फ़ासला रखना
    बसर हो सकें रिश्ते ऐसा वास्ता रखना
    SUPERB LINES FROM BOTTOM OF THE HEART
    THANKS .

    जवाब देंहटाएं
  12. हमारे दरम्यान इतना फ़ासला रखना
    बसर हो सकें रिश्ते ऐसा वास्ता रखना
    SUPERB LINES FROM BOTTOM OF THE HEART
    THANKS .

    जवाब देंहटाएं
  13. खूबसूरत गज़ल.....
    हर शेर प्यारा...

    जवाब देंहटाएं
  14. बेमुरव्वत दुनिया की फ़िक्र कौन करे
    मेरे वास्ते ज़िन्दगी का आसरा रखना !

    बहुत ही शानदार .....

    "यादो की कीमत वो क्या समझे
    जो यादो को मिटा दिया करते हैं
    यादों की कीमत उनसे पूछो ----
    जो यादों के सहारे जिन्दगी बिता दिया करते हैं !"

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत अच्छी रचना. सभी शेर बढ़िया लगे.

    जवाब देंहटाएं
  16. ऐसा वास्ता रखना -बहुत मर्मस्पर्शी रचना है । ये दो पंक्तियां बहुत गहराई लिये हुए हैं-
    लरजते आँसुओं के शबनमी बयाँ
    दोस्तों की महफ़िल से बचा रखना !
    आपके काव्य में उत्तरोत्तर यह निखार कविता को नए आयाम देने में सक्षम है.

    जवाब देंहटाएं
  17. ऐसा वास्ता रखना -बहुत मर्मस्पर्शी रचना है । ये दो पंक्तियां बहुत गहराई लिये हुए हैं-
    लरजते आँसुओं के शबनमी बयाँ
    दोस्तों की महफ़िल से बचा रखना !
    आपके काव्य में उत्तरोत्तर यह निखार कविता को नए आयाम देने में सक्षम है.

    जवाब देंहटाएं
  18. कारवां थम जाए जो तूफ़ान से कहीं
    ख्यालों की एक बस्ती सजा रखना !
    ...
    शब' को मिल जाए अंधेरों से निज़ात
    दिल में एक चराग तुम जला रखना !

    बहुत ही अच्छी ग़ज़ल..
    सादर

    जवाब देंहटाएं