क्या हुक्म है मेरे आका
*******
अकसर सोचती हूँ
किस ग्रह से मैं आई हूँ
जिसका ठिकाना
न कोख में, न घर में, न गाँव में, न शहर में
मुमकिन है, उस ख़ुदा के घर में भी नहीं,
अन्यथा क्रूरता के इस जंगल में
बार-बार मुझे भेजा न गया होता
चाहे जन्मूँ चाहे क़त्ल होऊँ
चाहे जियूँ चाहे मरूँ
चाहे तमाम दर्द के साथ हँसूँ,
पग-पग पर एक कटार है
परम्परा का, नातों का, नियति का
जो कभी कोख में झटके से घुसता है
कभी बदन में ज़बरन ठेला जाता है
कभी कच्ची उम्र के मन को हल्के-हल्के चीरता है
जरा-ज़रा सीने में घुसता है
घाव हर वक़्त ताज़ा
*******
अकसर सोचती हूँ
किस ग्रह से मैं आई हूँ
जिसका ठिकाना
न कोख में, न घर में, न गाँव में, न शहर में
मुमकिन है, उस ख़ुदा के घर में भी नहीं,
अन्यथा क्रूरता के इस जंगल में
बार-बार मुझे भेजा न गया होता
चाहे जन्मूँ चाहे क़त्ल होऊँ
चाहे जियूँ चाहे मरूँ
चाहे तमाम दर्द के साथ हँसूँ,
पग-पग पर एक कटार है
परम्परा का, नातों का, नियति का
जो कभी कोख में झटके से घुसता है
कभी बदन में ज़बरन ठेला जाता है
कभी कच्ची उम्र के मन को हल्के-हल्के चीरता है
जरा-ज़रा सीने में घुसता है
घाव हर वक़्त ताज़ा
तन से मन तक रिसता रहता है,
जाने ये कौन सा वक़्त है
जाने ये कौन सा वक़्त है
कभी बढ़ता नहीं
दिन महीना साल सदी, कुछ बदलता नहीं
हर रोज़ उगना-डूबना
शायद सूरज ने अपना शाप मुझे दे दिया है,
मेरी पीर
तन से ज़्यादा, मन की पीर है
मैं बुझना चाहती हूँ, मैं मिटना चाहती हूँ
बेघरबार हूँ
चाहे उस स्वर्ग में जाऊँ, चाहे इस नरक में टिकूँ,
बहुत हुआ
अब उस ग्रह पर लौटना चाहती हूँ
जहाँ से इस जंगल में शिकार होने के लिए
दिन महीना साल सदी, कुछ बदलता नहीं
हर रोज़ उगना-डूबना
शायद सूरज ने अपना शाप मुझे दे दिया है,
मेरी पीर
तन से ज़्यादा, मन की पीर है
मैं बुझना चाहती हूँ, मैं मिटना चाहती हूँ
बेघरबार हूँ
चाहे उस स्वर्ग में जाऊँ, चाहे इस नरक में टिकूँ,
बहुत हुआ
अब उस ग्रह पर लौटना चाहती हूँ
जहाँ से इस जंगल में शिकार होने के लिए
मुझे निहत्था भेजा गया है,
जाकर शीघ्र लौटूँगी अपने ग्रह से
जाकर शीघ्र लौटूँगी अपने ग्रह से
अपने हथियार के साथ
फिर करूँगी उन जंगली जानवरों पर वार
फिर करूँगी उन जंगली जानवरों पर वार
जिन्होंने अपने शौक के लिए मुझे अधमरा कर दिया है
मेरी साँसों को बंधक बना कर रखा है
बोतल के जिन की तरह, जो कहे-
''क्या हुक्म है मेरे आका!''
बोतल के जिन की तरह, जो कहे-
''क्या हुक्म है मेरे आका!''
- जेन्नी शबनम (8. 3. 2015)
(अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस)
_____________________
कडुवा सच ... आक्रोश है रचना में जो शायद जायज है ...
जवाब देंहटाएंइस कविता का एक -एक शब्द नश्तर की तरह चीरता है । ये पंक्तियाँ बहुत कुछ बयान कर देती हैं-पग-पग पर एक कटार है
जवाब देंहटाएंपरम्परा का
नातों का
नियति का
जो कभी कोख में
झटके से घुसता है
कभी बदन में
ज़बरन ठेला जाता है
कभी कच्ची उम्र के मन को
हल्के-हल्के चीरता है
जरा-ज़रा सीने में घुसता है
घाव हर वक़्त ताज़ा
तन से मन तक रिसता रहता है
जाने ये कौन सा वक़्त है
कभी बढ़ता नहीं
दिन महीना साल सदी
कुछ बदलता नहीं
Aakee kavita ne man dravit kar diya hai .
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल मंगलवार (10-03-2015) को "सपना अधूरा ही रह जायेगा ?" {चर्चा अंक-1913} पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
नारी जीवन पर बेहद भावपूर्ण रचना..
जवाब देंहटाएंअंतस्थल के दर्द को साक्षात् प्रस्तुत किया है आपने
जवाब देंहटाएंसादर प्रणाम आपको
व्यथित मन, व्यथित तन और व्यथित जीवन
जवाब देंहटाएंतीन अवस्था....फिर मृत्यु.......अजीब सी है न कहानी जीवन की।