भोली-भाली
*******
मेरी बातें भोली-भाली
जीभर कर हैं हँसने वाली
बात तुम्हारी जीवन वाली
इक जीवन में ढलने वाली
दुःख की बातें न करना जो
घुट-घुटकर हैं मरने वाली
रद्दी-सद्दी बातें हुईं जो
समझो वो है भूलने वाली
बात चली जो भी थक-थकके
ये समझो है रुकने वाली
ऐसी बातें कहा करो मत
धुक-धुक साँसें भरने वाली
प्यार की बातें करती है 'शब'
दर्द नहीं अब कहने वाली।
- जेन्नी शबनम (14. 2. 2020)
_____________________
जहाँ प्यार है वहाँ दुःख व दर्द की बात कौन करे.. करे तो कोई समझे क्यों भले.
जवाब देंहटाएंउम्दा रचना.
आइयेगा- प्रार्थना
"प्यार की बातें करती है 'शब'
जवाब देंहटाएंदर्द नहीं अब कहने वाली"