शनिवार, 4 अप्रैल 2020

652. शाम (क्षणिका)

शाम  

*******    

ऐसी शाम जब थका हारा जीवन अपने अंत पर हो  
एक बड़ा चमत्कार हो जाए  
ढलता सूरज सब जान जाए  
भेज दे अपने रथ से थोड़ा सुकून और हर ले उदासी  
भले ही शाम हो पर जीवन की सुबह बन जाए  
शाम से रात तक जीवन को अर्थ मिल जाए  
काश! ऐसी कोई शाम हो- ढलता सूरज देवता बन जाए।

- जेन्नी शबनम (4. 4. 2020)  
__________________

9 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा सोमवार (06 -04-2020) को 'इन दिनों सपने नहीं आते' (चर्चा अंक-3663) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    *****
    रवीन्द्र सिंह यादव

    जवाब देंहटाएं
  2. आशा और विश्वास से भरी रचना.

    जवाब देंहटाएं
  3. काश ! कोई ऐसी शाम हो !
    बोझिल शामों से मन उकता गया अब....

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह !बहुत ही सुंदर सृजन आदरणीया
    सादर

    जवाब देंहटाएं