पाप तो नहीं
***
जीवन के मायने हैं
जीवित होना या जीवित रहना।
क्या सिर्फ़ साँसें ही तक़ाज़ा हैं?
***
जीवन के मायने हैं
जीवित होना या जीवित रहना।
क्या सिर्फ़ साँसें ही तक़ाज़ा हैं?
फिर क्यों दर्द से व्याकुल होता है मन
क्यों कराह उठती है आत्मा
पूर्णता के बाद भी
क्यों अधूरा-सा रहता है मन?
इच्छाएँ कभी मरती नहीं
भले कम पड़ जाए ज़िन्दगी
पल-पल ख़्वाहिशें बढ़ती हैं
तय है कि सब नष्ट होना है
या फिर छिन जाना है।
सुकून के कुछ पल
क्यों कभी-कभी पूरी ज़िन्दगी से लगते हैं?
यथार्थ से परे न सोचना है, न रुकना है
ज़िन्दगी जीना या चाहना
पाप तो नहीं?
- जेन्नी शबनम (23.1.2011)
____________________
ज़िन्दगी जीना या चाहना
पाप तो नहीं?
- जेन्नी शबनम (23.1.2011)
____________________
जीवन के मायने
जवाब देंहटाएंजीवित होना या जीवित रहना,
क्या सिर्फ
सांसें हीं तकाज़ा है?
बहुत बड़ा सवाल है! सुन्दर अभिव्यक्ति!
सुकून के कुछ पल
जवाब देंहटाएंक्यों कभी कभी
पूरी ज़िन्दगी से लगते हैं?
यथार्थ से परे
न सोचना है
न रुकना है,
ज़िन्दगी जीना या चाहना
पाप तो नहीं?
बहुत सुंदर .....
saans lene ko to jeena nahi kahte yaarab ...
जवाब देंहटाएंbahut achhi rachna
सुकून के कुछ पल
जवाब देंहटाएंक्यों कभी कभी
पूरी ज़िन्दगी से लगते हैं?
यथार्थ से परे
न सोचना है
न रुकना है,
ज़िन्दगी जीना या चाहना
पाप तो नहीं? आपकी ये पंक्तियाँ मानव-सत्य को प्रस्तुत करती हैं । आकांक्षाएँ जीवन का ही रूप हैं। जिन्दा रहने के लिए यथार्थ से परे सोचना , चाह रखना ही वास्तव में जीवन का लक्षण है । आपने इसे बेहतर ढ्।म्ग से पेश किया है ।
"पूर्णता के बाद भी
जवाब देंहटाएंक्यों अधूरा सा रहता है मन,"
जीवन की यही विडंबना है...
कि पूर्ण हो कर भी
हम स्वयं को अपूर्ण समझते हैं..
और सवाल वहीँ का वहीँ ..
जवाब नदारत...
bahut achcha likhi hain.
जवाब देंहटाएंसुकून के कुछ पल
जवाब देंहटाएंक्यों कभी कभी
पूरी ज़िन्दगी से लगते हैं?
:-) sunder...!