क्यों होती है आहत
*******
लपलपाती ज़बाँ ने
जाने क्या कहा
थर्रा उठी वो बीच सड़क
गुज़र गए कई लोग
बगल से मुस्कुराकर
यूँ जैसे देख लिया हो
किसी नव यौवना का नंगा बदन
और फुरफुरी-सी
दौड़ गई हो बदन में।
झुक गए सिर
ख़ामोशी से उसके
फिर आसमान में ताका उसने
सुना है कि वो आसमान में रहता है
क्यों नहीं दिखता उसे?
ऐसी रोज़ की शर्मिंदगी से
क्यों नहीं बचाता उसे?
करती तो है रोज़ सज्दा
क्यों नहीं सुनता उसे?
आँखों में पाशविकता
ज़बाँ में बेहयाई
क्या हैं वो सभी
चेतना मर चुकी है उनकी
सोचती है वो
क्यों होती है आहत
उनके कहे पर
जो महज़ लाश हैं।
- जेन्नी शबनम (8. 3. 2007)
(अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर)
_____________________
*******
लपलपाती ज़बाँ ने
जाने क्या कहा
थर्रा उठी वो बीच सड़क
गुज़र गए कई लोग
बगल से मुस्कुराकर
यूँ जैसे देख लिया हो
किसी नव यौवना का नंगा बदन
और फुरफुरी-सी
दौड़ गई हो बदन में।
झुक गए सिर
ख़ामोशी से उसके
फिर आसमान में ताका उसने
सुना है कि वो आसमान में रहता है
क्यों नहीं दिखता उसे?
ऐसी रोज़ की शर्मिंदगी से
क्यों नहीं बचाता उसे?
करती तो है रोज़ सज्दा
क्यों नहीं सुनता उसे?
आँखों में पाशविकता
ज़बाँ में बेहयाई
क्या हैं वो सभी
चेतना मर चुकी है उनकी
सोचती है वो
क्यों होती है आहत
उनके कहे पर
जो महज़ लाश हैं।
- जेन्नी शबनम (8. 3. 2007)
(अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर)
_____________________
achhi rachna ...
जवाब देंहटाएंsach me di, murde hi hote hain aise behaya log...
जवाब देंहटाएंkitani saraltaey se aapne ek stree ki peeda ko shabd diye hain..har stree ko aisi sharmindagi se do chaar hona padta hai...
aapki saksham lekhni ko salam di..
आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
जवाब देंहटाएंप्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (7-3-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com/
सोचती है वो
जवाब देंहटाएंक्यों होती है आहत
उनके कहे पर
जो महज़ लाश हैं !
aapne rachna ko bahut acche dhang se sameta hai.
bahut khoob
shukriya
आँखों में पाशविकता
जवाब देंहटाएंजुबां में बेहयाई
क्या हैं वो सभी
चेतना मर चुकी है उनकी,
सोचती है वो
क्यों होती है आहत
उनके कहे पर
जो महज़ लाश हैं !
--
सुन्दर भावभरी रचना!
सोचती है वो
जवाब देंहटाएंक्यों होती है आहत
उनके कहे पर
जो महज़ लाश हैं !
सशक्त तीखी आलोचना -
पढ़कर सोचने पर मजबूर हो गया मन -
महिला दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं .
आँखों में पाशविकता
जवाब देंहटाएंजुबां में बेहयाई
क्या हैं वो सभी
चेतना मर चुकी है उनकी
खूबसूरत और भावमयी रचना
सोचती है वो
जवाब देंहटाएंक्यों होती है आहत
उनके कहे पर
जो महज़ लाश हैं !
बहुत सुन्दर और सशक्त प्रस्तुति..
आँखों में पाशविकता
जवाब देंहटाएंजुबां में बेहयाई
क्या हैं वो सभी
चेतना मर चुकी है उनकी,
सोचती है वो
क्यों होती है आहत
उनके कहे पर
जो महज़ लाश हैं !
-शबनम जी आज चाहे मीडिया हो , चाहे राजनी ति और चाहे सीरियल नारी को नितान्त आपतिजनक स्थिति में वे लोग प्रस्तुत कर रहे हैं, जो नारी-सम्मान की ऊँची-ऊँची बाते हाँकते हैं। अगर हम विश्व के तनाशाहों को ( यहाँ तक की किसी हद तक सर्वहारा समाज के रक्षक तक भी) अपनी काली करतूतों और नारी-शोषण से बाज नहीं आए । आज तो सभ्य कहालाने वाले राष्ट्रों की बड़ी हस्तियाँ ऐसे कामो को अपनी मर्दानगी की पहचान समझते हैं । देवदासियों और चेलियों के नाम पर आज भी कुछ धर्माधिकारी जनता को बेवकूफ़ बना रहे हैं । कोई कम नहीं , बस रंगरूप बदल गया ।आप तो जिस भी समस्या पर लिखे, वह मर्मस्पर्शी ही नहीं आँखें खोलनेवाला होता है ।
एक सामयिक रचना, मन को उद्वेलित कर देती है.
जवाब देंहटाएंप्रभाव्शालि रचना.
जवाब देंहटाएंजीवन में इस तरह की घटनाएं रोज़ ही होती रहती हैं आँखों के सामने और बगल से लोग मुस्कुरा के निकल जाते है...!!
जवाब देंहटाएंजिस पर यह बीतती है उसका अंदाज़ शायद ही कोई
लगा पाए.....
लेकिन जो लोग इस तरह की घटना को सामने घटते देखते हैं..या इसमें भागिदार होते हैं
प्रश्नचिन्ह उन पर भी लगता है कि वो आखिर हैं क्या ???