बुरा न मानो क्रिकेट है
*******
यहाँ हो रही पूजा, यज्ञ और मान रहे मनौती
कहीं हो रही होगी दुआ, सजदा और माँग रहे मन्नत
अब क्या हो?
खेल नहीं जैसे युद्ध हो
आज तो हो ही जाना चाहिए सार्वजनिक अवकाश
*******
यहाँ हो रही पूजा, यज्ञ और मान रहे मनौती
कहीं हो रही होगी दुआ, सजदा और माँग रहे मन्नत
अब क्या हो?
खेल नहीं जैसे युद्ध हो
आज तो हो ही जाना चाहिए सार्वजनिक अवकाश
हमारे प्रधानमंत्री को भी चढ़ गया क्रिकेट का बुख़ार
हर छक्का पर बीयर का एक बोतल
हर विकेट पर रम का एक बोतल
ये लगा चौका
अब लगेगा छक्का
जीतना हो गया पक्का।
-जेन्नी शबनम (30. 3. 2011)
(हिन्दुस्तान-पाकिस्तान क्रिकेट मैच)
__________________________
हर विकेट पर रम का एक बोतल
ये लगा चौका
अब लगेगा छक्का
जीतना हो गया पक्का।
-जेन्नी शबनम (30. 3. 2011)
(हिन्दुस्तान-पाकिस्तान क्रिकेट मैच)
__________________________
मेरा समर्थन भारतीय पक्ष को है
जवाब देंहटाएंउम्मीद पे दुनिया को कायम रखने की कोशिश करते हैं...
जवाब देंहटाएं