सोमवार, 2 मई 2011

239. ज़िन्दगी ऐसी ही होती है

ज़िन्दगी ऐसी ही होती है

***

सुनसान राहों से गुज़रते हुए
ज़िन्दगी ख़ामोश हो गई है
कविता भी अब मौन हो गई है। 

शब्द तो बहुत उपजते हैं
और यों ही विलीन हो जाते हैं
बिना कहे शब्द भी खो जाते हैं। 

मेरे शब्द चुप हो रहे हैं
और एक चुप्पी मुझमें भी उग रही है
कविता जन्म लेने से पहले ही मर रही है। 

किसे ढूँढकर कहें कि साथ चलो
मेरी अनकही सुन लो
न सुनो, मेरे लिए कुछ तो कह दो। 

सफ़र की वीरानगी जब दिल में उतर जाती है
मानो कि बहुत चले, मगर ज़िन्दगी वहीं ठहरी होती है
अब जाना कि ज़िन्दगी ऐसी ही होती है  

- जेन्नी शबनम (2.5.2011)
____________________

12 टिप्‍पणियां:

  1. SHAYAD JINDGI ESI HI HOTI HAI.. . . . . . MAM NICE POEM. . , . . . . JAI HIND JAI BHARAT

    जवाब देंहटाएं
  2. किसे ढूंढ़ कर कहूँ कि साथ चलो
    मेरी अनकही सुन लो
    man ke ekdam kareeb.....

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर भावना पूर्ण रचना| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  4. जेन्नी जी ,बेस्ट लाइंस "मेरे शब्द चुप हो रहे हैं
    और एक चुप्पी मुझमें भी उग रही है "हमेशा गंभीर ही मत लिखा करिए ,हम जैसे बेवकूफों को देर में समझ में आता है |

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर शब्दों के साथ सुंदर रचना...

    जवाब देंहटाएं
  6. रुके-रुके से कदम रिक के बार-बार चले..
    जिंदगी ऐसी ही होती है
    बहुत अच्छी....

    जवाब देंहटाएं
  7. रुकी-रुकी सी ज़िंदगी । सुंदर रचना .. शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
  8. सचमुच ज़िन्दगी ऐसी ही होती है,मौन ओढ़े हुए , शब्दों का गुम हो जाना,चुप्पी का उगना जैसे प्रयोग कविता के निहितार्थ को सतह से उठाकर बहुत गहरे तक ले जाते हैं। अगर आदमी मन की बात कह लिया करता तो बहुत से तनाव होते ही नहीं, साथ ही साथ यह भी सच है कि अच्छी अभिव्यक्ति भी दुर्लभ हो जाती । आपकी यह कविता बहुत गहरी बात कह जाती है -कविता भी अब मौन हो गई है,
    शब्द तो बहुत उपजते हैं
    और यूँ हीं विलीन हो जाते हैं
    बिना कहे शब्द भी खो जाते हैं,
    मेरे शब्द चुप हो रहे हैं
    और एक चुप्पी मुझमें भी उग रही है

    जवाब देंहटाएं
  9. SEEDHE - SAADE SHABDON MEIN
    SEEDHE - SAADE BHAAV ACHCHHE
    LAGE HAIN . SUNDAR KAVYABHIVYAKTI
    HAI. BADHAAEE .

    जवाब देंहटाएं
  10. "शब्द तो बहुत उपजते हैं
    और यूँ हीं विलीन हो जाते हैं
    बिना कहे शब्द भी खो जाते हैं,
    मेरे शब्द चुप हो रहे हैं"


    सुन्दर अभिव्यक्ति..!!

    जवाब देंहटाएं
  11. such sayad jindgi aishi hi hoti hai... bhut sunder...

    जवाब देंहटाएं
  12. zindgi ..kaisi hai paheli ???????


    exceelent creation

    ye rachna bahut acchi lagi aapki

    जवाब देंहटाएं