राखी के धागे
(राखी पर 11 हाइकु)
*******
1.
(राखी पर 11 हाइकु)
*******
1.
राखी का पर्व
पूर्णमासी का दिन
सावन माह।
2.
राखी-त्योहार
सब हों ख़ुशहाल
भाई-बहन।
3.
बहना आई
राखी लेकर प्यारी
भाई को बाँधी।
4.
रक्षा बंधन
प्यार का है बंधन
पवित्र धागा।
5.
रक्षा का वादा
है भाई का वचन
बहन ख़ुश।
6.
भैया विदेश
राखी किसको बाँधे
राह निहारे।
7.
राह अगोरे
भइया नहीं आए
राखी का दिन।
8.
सजेगी राखी
भैया की कलाई पे
रंग-बिरंगी।
9.
राखी की धूम
दिखे जो चहुँ ओर
मनवा झूमे।
10.
रक्षा-बंधन
याद रखना भैया
प्यारी बहना।
11.
अटूट रिश्ता
जोड़े भाई-बहन
रक्षा बंधन।
- जेन्नी शबनम (13. 8. 2011)
____________________
यह विधा सबसे कठिन मुझे लगती है मगर आपने तो कितनी आसानी से लिख दी| बहुत बहुत बधाई.....
जवाब देंहटाएंभाई -बहन के पावन प्दिरेम को स्लवरूप देने वाल मधुर हाउकु दिल को छूने में कामयाब रहे । इस विधा को आपने सजीव कर दिया है।
जवाब देंहटाएंकहा जाता है कि मानो तो देव नही तो पत्त्थर...
जवाब देंहटाएंभाई बहन का प्यार हर इंसान के जीवन में उपर वाले ने नही लिखा है एवं जिनको उपर वाले ने इसे दिया है , उसे लोग भूलते जा रहे हैं । इस पावन त्यौहार को पावन मन से निभाना चाहिए ताकि कोई बहन इस तथ्य से वंचित न रह जाए कि वह अपने भाई को राखी न बाँध सकी । धन्यवाद।
सभी हाइकू बहुत बढ़िया हैं।
जवाब देंहटाएंआपकी कुछ रचनाएँ पढ़ीं.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लगा.
आपकी यह विधा भी अच्छी लगी.
समय मिलने पर मेरे ब्लॉग को भी दर्शन देकर धन्य कीजियेगा.
बढ़िया हैं.................सभी हाइकू .
जवाब देंहटाएंआपकी यह विधा भी अच्छी लगी
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति ..
जवाब देंहटाएं