सोमवार, 22 अगस्त 2011

274. दुनिया बहुत रुलाती है (क्षणिका)

दुनिया बहुत रुलाती है

*******

प्रेम की चाहत कभी कम नहीं होती
ज़िन्दगी बस दुनियादारी में कटती है
कमबख़्त ये दुनिया बहुत रुलाती है। 

- जेन्नी शबनम (21. 8. 2011 )
______________________

8 टिप्‍पणियां:

  1. रुलाती तो है मगर क्या खूबसूरत है ये दुनिया

    जवाब देंहटाएं
  2. इतनी छोटी कविता में इतनी बड़ी बात ! बहुत प्रभावशाली हैं ये पंक्तियाँ. आपका अभिव्यक्ति कौशल सराहनीय है जेन्नी जी!

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी तीन पक्तियां मन को छू सी गयी । इन चंद अल्फाजों में आपने एक महाकाव्य का सृजन कर दिया है । कभी समय इजाजत दे तो मेरे पोस्ट पर भी आने की कोशिश करें । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  4. कटु सत्य.
    यदि मीडिया और ब्लॉग जगत में अन्ना हजारे के समाचारों की एकरसता से ऊब गए हों तो मन को झकझोरने वाले मौलिक, विचारोत्तेजक आलेख हेतु पढ़ें
    अन्ना हजारे के बहाने ...... आत्म मंथन http://sachin-why-bharat-ratna.blogspot.com/2011/08/blog-post_24.html

    जवाब देंहटाएं