राखी पर्व
(राखी पर 15 हाइकु)
(राखी पर 15 हाइकु)
*******
1.
भैया न जाओ
मेरी बलाएँ ले लो
राखी बँधा लो।
2.
बाट जोहते
अक्षत, धागे, टीका
राखी जो आई।
3.
बहन देती
हाथों पे बाँध राखी
भाई को दुआ।
4.
राखी का सूत
बहनों ने माना
रक्षा-कवच।
5.
बहना खिली
रखिया बँधवाने
भैया जो आया।
6.
रंग-बिरंगी
कतारबद्ध-राखी
दूकानें सजी।
7.
पावन पर्व
ये बहन भाई का
रक्षा बंधन।
8.
भूले त्योहार
आपसी व्यवहार
बढ़ा व्यापार।
9.
चुलबुली-सी
कुदकती बहना
राखी जो आई।
10.
भाई का प्यार
राखी-पर्व जो आता
याद दिलाता !
11.
मन भी सूना
किसको बाँधे राखी
भाई पीहर!
12.
नहीं सुहाता
सब नाता जो टूटा
रक्षा-बंधन।
13,
नन्ही कलाई
बहना ने सजाई
देती दुहाई।
14.
भाई है आया
ये धागा खींच लाया
है मज़बूत।
15.
राखी जो आई
भाई को खींच लाई
बहना-घर।
- जेन्नी शबनम (1. 8. 2012)
___________________
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
जवाब देंहटाएंरक्षाबन्धन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!
बहुत सुंदर हाइकु..
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर प्यारी प्यारी प्रस्तुति...
जवाब देंहटाएंरक्षा बंधन की हार्दिक बधाई..
:-)
राखी के पर्व पर भावपूर्ण प्रार्थना जैसे हाइकु भला किसका मन नहीं मोह लेंगे । लघु कलेवर के इस छन्द में डॉ जेन्नी शबनम जी ने भाई बहन के स्नेह -माधुर्य को बड़ी तन्मयता से चित्रित किया है । बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंबेहतरीन भाव ... बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंSUNDAR RACHNAAYEN . RAKHEE KE PAWAN
जवाब देंहटाएंPARV PAR AAPKO BADHAAEE .
भाई बहन का ये पवित्र रिश्ता है जो सदियों से हमें अटूट बंधन में बाँध के रखा है हर बरस हमें बाँध जाता है न टूटने वाले कच्चे धागों के पक्के बंधन में . ये नाता ऐसा ही है ..
जवाब देंहटाएंसुन्दर हाइकु...
जवाब देंहटाएंरक्षाबंधन की शुभकामनायें
बहुत बहुत सुन्दर ...
जवाब देंहटाएंप्यारे हायकू...
अनु
भाई है आया
जवाब देंहटाएंये धागा खींच लाया
है मज़बूत !,,,,,
लाजबाब सुंदर हाइकू,,,बधाई,,
रक्षाबँधन की हार्दिक शुभकामनाए,,,
RECENT POST ...: रक्षा का बंधन,,,,
सुन्दर.....
जवाब देंहटाएंअभी आपकी ताका पढ़ कर आया...
जवाब देंहटाएंउतने ही सुन्दर हाईकू रचनाएं... अद्भुत...
सादर.