रक्षा बंधन (राखी पर 10 ताँका)
9.
*******
1.
पावन पर्व
दुलारा भैया आया
रक्षा बंधन
बहन ने दी दुआ
बाँध रेशमी राखी !
2.
राखी त्योहार
सुरक्षा का वचन
भाई ने दिया
बहना चहकती
उपहार माँगती !
3.
राखी का पर्व
सावन का महीना
पीहर आई
नन्हे भाई की दीदी
बाँधा स्नेह का धागा !
4.
आँखों में पानी
बहन है पराई
सूनी कलाई
कौन सजाये अब
भाई के माथे रोली !
5.
पूरनमासी
सावन का महीना
राखी त्योहार
रक्षा-सूत्र ने बाँधा
भाई-बहन नेह !
6.
घर परिवार
स्वागत में तल्लीन
मंगल पर्व
राखी-रोली-मिठाई
बहनों ने सजाई !
7.
शोभित राखी
भाई की कलाई पे
बहन बाँधी
नेह जो बरसाती
नेग भी है माँगती !
8.
प्यारा बंधन
अनोखा है स्पंदन
भाई-बहन
खुशियाँ हैं अपार
आया राखी त्योहार !
9.
चाँद चिंहुका
सावन का महीना
पूरा जो खिला
भैया दीदी के साथ
राखी मनाने आया !
10.
बहन भाई
बड़े ही आनंदित
नेग जो पाया
बहन से भाई ने
राखी जो बँधवाई !
- जेन्नी शबनम (अगस्त 2, 2012)
______________________________ __
राखी के पर्व की शुभकामनाएं!!
जवाब देंहटाएंभाई -बहन का प्यार यूँ ही बना रहे ...
जवाब देंहटाएंवाह , कोमल भाव बधाई
जवाब देंहटाएंवाह: सभी क्षणिकाओ में कोमल भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति है ....
जवाब देंहटाएंभावमय करते शब्द ...
जवाब देंहटाएंआपको इस स्नेहिल पर्व की अनंत शुभकामनाएं
बहुत खुबसूरत ताका रचनाएं....
जवाब देंहटाएंरक्षाबंधन की सादर बधाइयां...
भाई बहन का प्यार लिए खूबशूरत प्रस्तुति,,बधाई
जवाब देंहटाएंRECENT POST काव्यान्जलि ...: रक्षा का बंधन,,,,