मन किया
आज फिर से
*******
तुम्हें जी लेने का मन किया
तुम्हारे लम्स के दायरे में
सिमट जाने का मन किया
तुम्हारी यादों के कुछ हसीन पल
चुन-चुनकर
मुट्ठी में भर लेने का मन किया
जिन राहों से हम गुज़रे थे
साथ-साथ कभी
फिर से गुज़र जाने का मन किया
शबनमी कतरे सुलगते रहे रात भर
जिस्म की सरहदों के पार जाने का मन किया
पोर-पोर तुम्हें पी लेने का मन किया
आज फिर से
तुम्हें जी लेने का मन किया।
- जेन्नी शबनम (4. 8. 2012)
__________________
दिल को छू जाने वाली अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंये मन की बातें हमें सुनते रहनी चाहिए।
जवाब देंहटाएंतुम्हें जी लेने का मन किया ! dil ko chu gayi panktiya.....
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना... वाह!
जवाब देंहटाएंसादर.
Kaash....ham jism kee haden paar kar pate! Behad sundar rachana!
जवाब देंहटाएंवाह वाह....
जवाब देंहटाएंबहुत प्यारी रचना...........
जिन राहों से हम गुजरे थे
साथ-साथ कभी
फिर से गुजर जाने का मन किया...
इतनी सुन्दर रूमानियत पढ़े बड़ा वक्त हुआ...
अनु
bahut hi sundar abhivyakti
जवाब देंहटाएंडॉ जेन्नी साहिबा नमस्कार बहुत ही खुबसूरत चाहत . आपके सम्मान में पोस्ट पर अंकित दो लाइन समर्पित करता हूँ आपके इस पोस्ट पर
जवाब देंहटाएंआज फिर जीने की तम्मना है , आज फिर मरने का इरादा है .
कभी कभी पुराने लम्हों को जी जाने का मन कर जाता है...अच्छी रचना है|
जवाब देंहटाएंबहुत खूब ... किसी को जी लेने का मन होना ... जीवन की सबसे बड़ी नेमत है ... नर्म सा एहसास लिए भावुक रचना ...
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर प्रस्तुति । मेरे पोस्ट पर आपका हार्दिक अभिनंदन है। धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंbhawpoorn.....
जवाब देंहटाएंमन क्या क्या करता है
जवाब देंहटाएंमन ही जाने
पर आपकी इस प्रस्तुति को
बार बार पढ़ने का मन किया.
सुन्दर प्यारी मनमोहक प्रस्तुति.
Bahut sundar kavita. Bar bar padhne ka mann kiya...
जवाब देंहटाएंThese lines are poetic brilliance Ma'am,
"शबनमी कतरे सुलगते रहे रात भर
जिस्म की सरहदों के पार जाने का मन किया "
Thanks for such a beautiful poem:)
देख लो आज हमारा भी तुम से मुइलने का मन किया ,कुछ बात करने का मन किया तो चले आये। बहुत सुन्दर लग रही हो। आशीर्वाद। बहुत सुन्दर कविता है।
जवाब देंहटाएंवाह बहुत खूब...
जवाब देंहटाएंवाह!
जवाब देंहटाएंतुम्हें जी लेने का मन किया...बहुत ही सुंदर
बहुत सुन्दर ..मन को छू गई..
जवाब देंहटाएंअपने मन की बात सुन लेने से भी मन हल्का हो जाता है. खूबसूरत कविता.
जवाब देंहटाएंशबनमी कतरे सुलगते रहे रात भर
जवाब देंहटाएंजिस्म की सरहदों के पार जाने का मन किया
...लाज़वाब ! मन को छू जाती भावमयी अभिव्यक्ति..
Ye bhi sundar rachna..!!
जवाब देंहटाएं