खूँटे से बँधी गाय
*******
जुगाली करती-करती
जाने क्या-क्या सोचती है
अपनी ताक़त
अपनी क्षमता
अपनी बेबसी
और गौ पूजन की परम्परा
जिसके कारण वह ज़िंदा है
या फिर इस कारण भी कि
वैसी ज़रूरतें
जिन्हें सिर्फ़ वो ही पूरी कर सकती है
शायद उसका कोई विकल्प नहीं
इस लिए ज़िंदा रखी गई है
जब चाहा
दूसरे खूँटे से उसे बाँध दिया गया
ताकि ज़रूरतें पूरी करे
कौन जाने, ख़ुदा की मंशा
कौन जाने, तक़दीर का लिखा
उसके गले का पगहा
उसके हर वक़्त को बाँध देता है
ताकि वो आज़ाद न रहे कभी
और उसकी ज़िन्दगी
पल-पल शुक्रगुज़ार हो उनका
जिन्होंने एक खूँटा दिया
और खूँटा गड़े रहने की जगह
ताकि खूँटे के उस दायरे में
उसकी ज़िन्दगी सुरक्षित रहे
और वक़्त की इंसाफी
उसके खूँटे की ज़मीन आबाद रहे।
- जेन्नी शबनम (7. 6. 2013)
___________________
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
जवाब देंहटाएंआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा आज शुक्रवार (07-06-2013) को पलटे नित-प्रति पृष्ट, आज पलटे फिर रविकर चर्चा मंच 1268 में "मयंक का कोना" पर भी है!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
शानदार,उम्दा प्रस्तुति,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST: हमने गजल पढी, (150 वीं पोस्ट )
जवाब देंहटाएंजेनी जी बहुत सुन्दर बिम्ब ....गहरी बात....
आपने अप्रत्यक्ष रूप से बहुत ही खुबसूरत नारी जीवन की व्याख्या की है , गौ माता की गरिमा न्यारी है वैसे ही नारी की गरिमा है हाँ आपकी बातें भी उतनी ही सच्ची हैं
जवाब देंहटाएंनारी की भी कहीं न कहीं यही स्थिति है .... अच्छी रचना
जवाब देंहटाएंआपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है के आपकी यह विशेष रचना को आदर प्रदान करने हेतु हमने इसे आज (शुक्रवार, ७ जून, २०१३) के ब्लॉग बुलेटिन - घुंघरू पर स्थान दिया है | बहुत बहुत बधाई |
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार(8-6-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
जवाब देंहटाएंसूचनार्थ!
khunte se bandhi gaay ka dard, kaun samjhe...
जवाब देंहटाएंbehtareen didi.
दूध दुहने के लिये ,अपने बस में रखने के लिये व्यवस्था कर ली है न आदमी ने -कि खूँटे से बँधा रखो !
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंएक अहसास की सुन्दर प्रस्तुति !
LATEST POST जन्म ,मृत्यु और मोक्ष !
latest post मंत्री बनू मैं
बहुत संवेदनशील सशक्त अभिव्यक्ति...बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंखूंटे से बंधना या पिंजरे में कैद होना किसी को नहीं भाता - सार्थक प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं' वह जिंदा है
जवाब देंहटाएंवैसी ज़रूरतें
सिर्फ वो ही पूरी कर सकती है
इस लिए जिंदा रखी गई है
जब चाहा
दूसरे खूँटे से उसे बाँध दिया गया'
- निरीह गाय है तभी तो ...!
समाज को आईना दिखाती है ये रचना , बहुत सुंदर आभार
जवाब देंहटाएं