शनिवार, 13 जुलाई 2013

411. सन्नाटे के नाम ख़त (10 हाइकु) पुस्तक 38, 39

सन्नाटे के नाम ख़त (10 हाइकु)

***

1.
सन्नाटा भागा
चुप्पी ने मौन तोड़ा, 
जाने क्या बोला।  

2.
कोई न आया 
पसरा है सन्नाटा 
मन अकेला।  

3.
किसे फुर्सत?
चुप्पी की बात सुने
चुप्पी समझे।  

4.
चुप्पी भीतर 
सन्नाटा है बाहर
खेलता खेल।  

5.
दूर देश में  
समंदर पार से 
चुप्पी है आई।   

6.
ख़त है आया 
सन्नाटे के नाम से, 
चुप्पी ने भेजा।   

7.
बड़ा डराता 
ये गहरा सन्नाटा 
ज्यों दैत्य काला।  

8.
चुप्पी को ओढ़    
हँसते ही रहना,  
दुनियादारी।  

9.
खिंचे सन्नाटे 
करते ढेरों बातें 
चुप-चुप-से।  

10.
क्या हुआ गुम?
क्यों हुए गुमसुम?
मन है मौन।  

- जेन्नी शबनम (21. 6. 2013)
____________________

15 टिप्‍पणियां:

  1. SANNATE KE NAAM KHAT PADH KAR BAHUT
    ACHCHHA LAG RAHAA HAI.

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या हुआ गुम ?
    क्यों हुए गुमसुम ?
    मन है मौन...

    बहुत खूब,सुंदर हाइकू ,,,

    RECENT POST : अपनी पहचान

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुंदर हाइकू , शुभकामनाये ,

    यहाँ भी पधारे ,

    रिश्तों का खोखलापन
    http://shoryamalik.blogspot.in/2013/07/blog-post_8.html

    जवाब देंहटाएं
  4. मन को गहराई तक छू गयी .बहुत सुन्दर भावनात्मक अभिव्यक्ति आभार अभिनेता प्राण को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि -शालिनी कौश....आप भी पूछें सन्नो व् राजेश को फाँसी की सजा मिलनी चाहिए
    .
    नारी ब्लोगर्स के लिए एक नयी शुरुआत आप भी जुड़ें WOMAN ABOUT MAN हर दौर पर उम्र में कैसर हैं मर्द सारे ,

    जवाब देंहटाएं
  5. चुप्पी को ओढ़
    हँसते ही रहना,
    दुनियादारी !

    बेहतरीन!

    जवाब देंहटाएं
  6. खिंचे सन्नाटे
    करते ढ़ेरों बातें
    चुप-चुप-से ! sachmuch sannata bhi awaz karta hai.

    जवाब देंहटाएं
  7. सन्नाटे और संवाद के बीच सुन्दर हाइकु

    जवाब देंहटाएं
  8. खिंचे सन्नाटे
    करते ढ़ेरों बातें
    चुप-चुप-से !
    बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  9. कितना कुछ कह के भी चुप करा गए ये छोटे छोटे छंद ... बहुत लाजवाब ...

    जवाब देंहटाएं