जादूगर
*******
तुम्हारा सबसे ख़ास
मेरा प्रिय जादू दिखाओ न!
जानती हूँ
तुम्हारी काया जीर्ण हो चुकी है
और अब मैं
ज़िन्दगी और जादू को समझने लगी हूँ
फिर भी मेरा मन है
एक बार और तुम मेरे जादूगर बन जाओ
और मैं तुम्हारे जादू में
अपना रोना भूल
एक आख़िरी बार खिल जाऊँ।
तुम्हें याद है
जब तुम मेरे बालों से टॉफ़ी निकालकर
मेरी हथेली पर रख देते थे
मैं झट से खा लेती थी
कहीं जादू की टॉफ़ी ग़ायब न हो जाए
कभी तुम मेरी जेब से
कुछ सिक्के निकाल देते थे
मैं हत्प्रभ
झट मुट्ठी बंद कर लेती थी
कहीं जादू के सिक्के ग़ायब न हो जाए
और मैं ढेर सारे गुब्बारे न खरीद पाऊँ।
मेरे मन के ख़िलाफ़
जब भी कोई बात हो
मैं रोने लगती और तुम पुचकारते हुए
मेरी आँखें बंदकर जादू करते
जाने क्या-क्या बोलते
सुनकर हँसी आ ही जाती थी
और मैं खिसियाकर तुम्हें मुक्के मारने लगती
तुम कहते-
बिल्ली झपट्टा मारी
बिल्ली झपट्टा मारी
मैं कहती-
तुम चूहा हो
तुम कहते-
तुम बिल्ली हो
एक घमासान, फिर तुम्हारा जादू
वही टॉफ़ी, वही सिक्के।
जानती हूँ
तुम्हारा जादू, सिर्फ़ मेरे लिए था
तुम सिर्फ़ मेरे जादूगर थे
मेरी हँसी मेरी ख़ुशी
यही तो था तुम्हारा जादू।
ओ जादूगर!
एक आख़िरी जादू दिखाओ न!
- जेन्नी शबनम (18. 7. 2013)
(पिता की पुण्यतिथि)
____________________
पिता की स्मृति को समर्पित बेहद भावुक कर देने वाली अभिव्यक्ति...!
जवाब देंहटाएंजादू सी... जादूगर की स्मृति को पूर्णता से रेखांकित कर गयी!
बहुत प्यारी कविता ,... सच ही लिखा है आपने पिता एक जादूगर ही तो है ओने बच्चों के लिए तमाम खुशियों का छुग्गा इधर उधर से एकत्र कर लाते है... और वह बड़े हो जाते है तो कमजोर पढ़ जाते है.. आप की यह कविता बच्चों को अपने माँ पिता के प्रति स्नेह भाव रखना बताएगी ..
जवाब देंहटाएंकाश के कोई जादू हो जाए और जादूगर सामने आ जाए....
जवाब देंहटाएंकाश....
मुझे भी अपने पापा की याद आ गयी :-(
सादर
अनु
भाव पूर्ण सुन्दर प्रस्तुति..आभार
जवाब देंहटाएंयादों का बहुत उम्दा,सुंदर सृजन,,,वाह !!!
जवाब देंहटाएंRECENT POST : अभी भी आशा है,
पिता सच में ही जादूगर से कम नहीं होता .... सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंPITA KEE SMRITI MEIN LIKHEE EK
जवाब देंहटाएंHRIDAYSPARSHEE AUR YAADGAR KAVITA KE LIYE AAPKO BADHAAEE .
बहुत ही प्यारी रचना.... दिल भर आया...!
जवाब देंहटाएं~पिता का स्नेह
अथाह सागर जैसा...
पुत्री के लिए....~
हर पिता को नमन!
~सादर!!!
बहोत खूबसूरत...दिल के बहोत करीब....
जवाब देंहटाएंतुम्हारा जादू
जवाब देंहटाएंसिर्फ मेरे लिए था
तुम सिर्फ मेरे जादूगर थे
मेरी हँसी मेरी ख़ुशी
यही तो था तुम्हारा जादू !
ओ जादूगर,
lajbab prstuti ....bahut hi sundar rachana ...aabhar .
बहुत सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंकभी कभी ही ऐसी रचनाएं और विचार पढ़ने को मिलती है।
बढिया
मेरी कोशिश होती है कि टीवी की दुनिया की असल तस्वीर आपके सामने रहे। मेरे ब्लाग TV स्टेशन पर जरूर पढिए।
MEDIA : अब तो हद हो गई !
http://tvstationlive.blogspot.in/2013/07/media.html#comment-form
पिता की स्मृति बहुत ही भावुककर देने वाली रचना.
जवाब देंहटाएंजानती हूँ
जवाब देंहटाएंतुम्हारा जादू
सिर्फ मेरे लिए था
तुम सिर्फ मेरे जादूगर थे
मेरी हँसी मेरी ख़ुशी
यही तो था तुम्हारा जादू !
ओ जादूगर,
एक आखिरी जादू दिखाओ न !
Kaash! Zindagee aisa jadu dikhala sake!Bada bhavuk kar diya aapne!
Mere blogpe comment ke liye shukriya...Beti ma banna nahi chahti to wo maa banneka ehsaas uske sukh dukh kahan jaan payegi? Uske byah ko to 10 saal ho gaye!
बेहतरीन यादों संग ज़िन्दगी से शिकायत भी और अनुरोध खुबसूरत *******
जवाब देंहटाएंवाह बहुत उम्दा एवं भावपूर्ण अभिव्यक्ति .. आपकी इस रचना के लिंक की प्रविष्टी सोमवार (22.07.2013) को ब्लॉग प्रसारण पर की जाएगी. कृपया पधारें .
जवाब देंहटाएंइस कविता में से जो भोलापन झाँक रहा है , वह जेन्नी शबनम की अभिव्यक्ति का जादू है कि किसी छोटे से प्रसंग से लिपटी स्मृतियाँ पाठक को भिगो सकती हैं । मैं जब जेन्नी जी की कविता पढ़ता हूँ तो हर बात का नयापन भाव-विमुग्ध कर देता है। जादूगर के रूप में पिता का वात्सल्य पूरी कविता का प्राण है। बहुत बधाई !
जवाब देंहटाएंओ जादूगर,
जवाब देंहटाएंएक आखिरी जादू दिखाओ न !
-मार्मिक...बहुत उम्दा
यह रचना नहीं मन के अंदर की सच्ची अनकही और सार्थक अनुभूति है
जवाब देंहटाएंऐसी अनुभूति कभी कभार पढ़ने मिलती है----
अदभुत
सादर
वाकई पिता जादूगर ही होते हैं !
जवाब देंहटाएंउनकी स्मृतियों को नमन !
और अब मैं
जवाब देंहटाएंज़िन्दगी और जादू को समझने लगी हूँ
फिर भी...
मेरा मन है
एक बार और
तुम मेरे जादूगर बन जाओ
और मैं
तुम्हारे जादू में
अपना रोना भूल
एक आखिरी बार खिल जाऊँ ।.....marmsparshi abhivyakti.... excellent
बहुत सुंदर,
जवाब देंहटाएंयहाँ भी पधारे
गुरु को समर्पित
http://shoryamalik.blogspot.in/2013/07/blog-post_22.html
भावनात्मक प्रस्तुती
जवाब देंहटाएं