बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
*******
वो कहते हैं-
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ।
मेरे भी सपने थे, बेटी को पढ़ाने के
किसी राजकुमार से ब्याहने के
पर मेरे सपनों का क़त्ल हुआ
मेरी दुनिया का अंत हुआ,
पढ़ने ही तो गई थी मेरी लाडली
ख़ून से लथपथ सड़क पर पड़ी
जीवन की भीख माँग रही थी
और वह राक्षस
कैसे न पसीजा उसका मन
उस जैसी उसकी भी तो होगी बहन
वह भी तो किसी माँ का लाडला होगा
माँ ने उसे भी अरमानों से पाला होगा
मेरी दुलारी पर न सही
अपनी अम्मा पर तो तरस खाता
अपनी अम्मा के सपनों को तो पालता
पर उस हवसी हैवान ने, मेरे सपनों का ख़ून किया
मेरी लाडली को मार दिया
कहीं कोई सुनवाई नहीं
पुलिस कचहरी सब उसके
ईश्वर अल्लाह सब उसके।
आह! मेरी बच्ची!
कितनी यातनाओं से गुज़री होगी
अम्मा-अम्मा चीखती होगी
समझ भी न पाई होगी
उसके नाज़ुक अंगों को क्यों
लहूलुहान किया जा रहा है
क्षण-क्षण कैसे गुज़रे होंगे
तड़प-तड़पकर प्राण छूटे होंगे।
कहते हैं पाप-पुण्य का हिसाब इसी जहाँ में होता है
किसी दूधमुँही मासूम ने कौन-सा पाप किया होगा
जो कतरे-कतरे में कुतर दिया जाता है उसका जिस्म
या कोई अशक्त वृद्धा जो जीवन के अंत के निकट है
उसके बदन को बस स्त्री देह मान
चिथड़ों में बदल दिया जाता है।
बेटियों का यही हश्र है
स्त्रियों का यही अंत है
तो बेहतर है बेटियाँ कोख में ही मारी जाएँ
पृथ्वी से स्त्रियों की जाति लुप्त ही हो जाए।
ओ पापी कपूतों की अम्मा!
तेरे बेटे की आँखों में जब हवस दिखा था
क्यों न फोड़ दी थी उसकी आँखें
क्यों न काट डाले थे उसके उस अंग को
जिसे वह औज़ार बनाकर स्त्रियों का वध करता है।
ओ कानून के रखवाले!
इन राक्षसों का अंत करो
सरेआम फाँसी पर लटकाओ
फिर कहो-
बेटी बचाओ
बेटी पढाओ।
- जेन्नी शबनम (12. 4. 2018)
_____________________
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा आज शनिवार (14-04-2017) को "डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती" (चर्चा अंक-2940) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (14-04-2017) को "डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती" (चर्चा अंक-2940) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
झकझोरनेवाली रचना
जवाब देंहटाएंआदरणीय / आदरणीया आपके द्वारा 'सृजित' रचना ''लोकतंत्र'' संवाद मंच पर 'सोमवार' १६ अप्रैल २०१८ को साप्ताहिक 'सोमवारीय' अंक में लिंक की गई है। आमंत्रण में आपको 'लोकतंत्र' संवाद मंच की ओर से शुभकामनाएं और टिप्पणी दोनों समाहित हैं। अतः आप सादर आमंत्रित हैं। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/
जवाब देंहटाएंटीपें : अब "लोकतंत्र" संवाद मंच प्रत्येक 'सोमवार, सप्ताहभर की श्रेष्ठ रचनाओं के साथ आप सभी के समक्ष उपस्थित होगा। रचनाओं के लिंक्स सप्ताहभर मुख्य पृष्ठ पर वाचन हेतु उपलब्ध रहेंगे।
निमंत्रण
विशेष : 'सोमवार' १६ अप्रैल २०१८ को 'लोकतंत्र' संवाद मंच अपने साप्ताहिक सोमवारीय अंक में ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ प्रतिष्ठित साहित्यकार आदरणीया देवी नागरानी जी से आपका परिचय करवाने जा रहा है। अतः 'लोकतंत्र' संवाद मंच आप सभी का स्वागत करता है। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/
बहुत सटीक ....हृदयस्पर्शी....
जवाब देंहटाएंलाजवाब...