कश
*******
"मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया
*******
"मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुँए में उड़ाता चला गया"
रफी साहब ने गा दिया
देवानंद ने चित्रपट पर निभा दिया
पर मैं? मैं क्या करूँ?
कैसे जियूँ? कैसे मरुँ?
- जेन्नी शबनम (31. 8. 2019)
____________________
रफी साहब ने गा दिया
देवानंद ने चित्रपट पर निभा दिया
पर मैं? मैं क्या करूँ?
कैसे जियूँ? कैसे मरुँ?
हर कश में एक-एक फ़िक्र को फेंकती हूँ
मैं ऐसे ही मेरे ज़ख़्मों को सेंकती हूँ
मैं ऐसे ही मेरे ज़ख़्मों को सेंकती हूँ
मेरी फ़िक्र तो धुँए के छल्ले के साथ
मेरे पास लौट आती है
जाने क्यों धुएँ के साथ आसमान में नहीं जाती है
मेरी ज़िन्दगी का साथी है फ़िक्र
और फ़िक्र को भगाने का जरिया है
जलती सिगरेट और धुँए का जो छल्ला है
जो बादलों-सा होठों से निकलता है
हवाओं में गुम होकर मेरे पास लौटता है
साँस लेने का सबब भी है और साँस लेने से रोकता है
हाँ मालूम है हर छल्ले के साथ
मेरे पास लौट आती है
जाने क्यों धुएँ के साथ आसमान में नहीं जाती है
मेरी ज़िन्दगी का साथी है फ़िक्र
और फ़िक्र को भगाने का जरिया है
जलती सिगरेट और धुँए का जो छल्ला है
जो बादलों-सा होठों से निकलता है
हवाओं में गुम होकर मेरे पास लौटता है
साँस लेने का सबब भी है और साँस लेने से रोकता है
हाँ मालूम है हर छल्ले के साथ
वक़्त और उम्र का चक्र भी घूम रहा है
मुझे नशा नहीं हुआ और लम्हा-लम्हा झूम रहा है
मुझे नशा नहीं हुआ और लम्हा-लम्हा झूम रहा है
जल्दी ही धुआँ लील लेगा मेरी ज़िन्दगी
ज़िन्दगी लम्बी न सही छोटी सही
हर साँस में नई कसौटी सही
ज़िन्दगी लम्बी न सही छोटी सही
हर साँस में नई कसौटी सही
मैं हर फ़िक्र को धुँए में समेट बुलाती रही
इस तरह ज़िन्दगी का साथ निभाती रही।
इस तरह ज़िन्दगी का साथ निभाती रही।
- जेन्नी शबनम (31. 8. 2019)
____________________
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (02-09-2019) को "अपना पुण्य-प्रदेश" (चर्चा अंक- 3446) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (02-09-2019) को "अपना पुण्य-प्रदेश" (चर्चा अंक- 3446) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
विडीओ ब्लॉग पंच 5 में आपकी इस ब्लॉगपोस्ट की विडीओ चर्चा ब्लॉग पंच के नेक्स्ट एपिसोड में याने ब्लॉग पंच 5 में कुछ इसतरह विडीओ ब्लॉग पंच 5
जवाब देंहटाएंकी जाएगी और उसमें से बेस्ट ब्लॉग चुना जाएगा पाठको द्वारा वहाँ पर दी गई कमेंट के आधार पर ।
ब्लॉग पंच का उद्देश्य मात्र यही है कि आपके ब्लॉग पर अधिक पाठक आये और अच्छे पाठको को अच्छी पोस्ट पढ़ने मीले ।
एक बार पधारकर आपकी अमूल्य कमेंट जरूर दे
विडीओ ब्लॉग मंच का पार्ट ब्लॉग पंच 1 यहाँ पर है
विडीओ ब्लॉग मंच का पार्ट ब्लॉग पंच पार्ट 2 यहाँ है
विडीओ ब्लॉग मंच का पार्ट ब्लॉग पंच पार्ट 3 यहाँ है
ब्लॉग पंच क्या है वो आप यहाँ पढ़े ब्लॉग पंच
आपका अपना
Enoxo multimedia
वाह बहुत खूब!!
जवाब देंहटाएंअति उत्कृष्ट
जवाब देंहटाएंहमेशा की तरह शानदार
जवाब देंहटाएं