परम्परा
*******
मन के अवसाद को
चूड़ियों की खनक, बिन्दी के आकार
होठों की लाली और मुस्कुराहट में दफ़नाकर
खिलखिलाकर दूर करना परम्परा है,
स्त्रियाँ परम्परा बड़े मन से निभाती हैं।
- जेन्नी शबनम (1. 9. 2019)
_____________________
जी बिल्कुल, खुद ही निभाती है ,और मन ही मन शिकायत भी रखती हैं!
जवाब देंहटाएंसुंदर पंक्तियाँ
जवाब देंहटाएं