साँझ
*******
1.
साँझ पसरी
''लौट आ मेरे चिड़े!''
अम्मा कहती।
2.
साँझ की वेला
अपनों का संगम
रौशन नीड़।
3.
क्षितिज पर
सूरज आँखें मींचे
साँझ निहारे।
4.
साँझ उतरी
बेदम होके दौड़ी
रात के पास।
5.
चाँद व तारे
साँझ की राह ताके
चमकने को।
6.
धुँधली साँझ
डूबता हुआ सूर्य
तप से जागा।
7.
घर को चली
साँझ होने को आई
धूप बावरी।
8.
नभ से आई
उतरकर साँझ
दीए जलाती।
9.
गगन हँसा
बेपरवाह धूप
साँझ से हारी।
10.
संध्या उदास
क्या करे दीया बाती
कोई न साथ।
- जेन्नी शबनम (28. 8. 2019)
_____________________