सरेआम मिलना
*******
अकेले मिलना अब हो नहीं सकता
जब भी मिलना है सरेआम मिलना।
मेरे रंजों ग़म उन्हें भाते नहीं
फिर क्या मिलना और क्योंकर मिलना।
नहीं होती है रुतबे से यारी
इनसे दूरी भली फ़िजूल मिलना।
कब मिटते हैं नाते उम्र भर के
कभी आना अगर तो जीभर मिलना।
काश! ऐसा मिलना कभी हो जाए
ख़ुद से मिलना और ख़ुदा से मिलना।
ऐसा मिलना कभी तो हम सीखेंगे
रूह से मिलना और दिल से मिलना।
ऐसा हुनर अब भी नहीं हम सीख पाए
जो चुभाए नश्तर उससे अदब से मिलना।
रोज़ गुम होते रहे भीड़ में हम
आसान नहीं होता ख़ुद से मिलना।
ज़ीस्त की यादें अब सोने नहीं देती
यूँ जाग-जागकर किससे मिलना?
सच्ची बातें हैं चुभती बर्छी-सी
'शब' तुम चुप रहना किसी से न मिलना।
- जेन्नी शबनम (5. 5. 2020)
_____________________
पास रहने से कोई लाभ नहीं यदि मन में दूरियां हो और एक बार यदि दूरी बन गयी तो फिर उसे पाटना आसान नहीं होता
जवाब देंहटाएंसच्ची बात कहना कडुवा अनुभव भले ही हो लेकिन जिनकी प्रकृति सच्चाई की नींव पर खड़ी रहती है वे उसे ढहाते नहीं
बहुत अच्छी प्रस्तुति
सच्ची बातें सच में बहुत चुभती है ... चुप रहना तो ठीक पर मिलना न छोड़ना ... जीवन के अनुभव हैं जो अलग अलग अन्दाज़ में उतर आए हैं ... बहुत ख़ूब ...
जवाब देंहटाएंकब मिटते हैं नाते उम्र भर के
जवाब देंहटाएंकभी आना अगर तो जीभर मिलना।
++
वाह-वाह... अब कोई कहाँ जी-भर के मिलता है. शायद मिलता ही नहीं अब कोई.
वाह बेहतरीन...!
जवाब देंहटाएंसादर नमस्कार,
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शुक्रवार (08-05-2020) को "जो ले जाये लक्ष्य तक, वो पथ होता शुद्ध"
(चर्चा अंक-3695) पर भी होगी। आप भी
सादर आमंत्रित है ।
"मीना भारद्वाज"
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंआपका ब्लॉग पहले ही हमारीवाणी पर मौजूद है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है, कृपया अपने ब्लॉग पर लगे क्लिक कोड को हटाकर सही कोड हमारीवाणी से लेकर ब्लॉग पर लगा लें, अन्यथा ऑटो पोस्ट पब्लिश नहीं हो पाएगी।
जवाब देंहटाएंhttp://hamarivani.com/blog_post.php?blog_id=1825
सराहना के लिए आप सभी का सादर धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंशाहनवाज़ जी, हमारी वाणी पर पोस्ट नहीं हो पा रहा था. फिर से कोड लगाया है. शायद अब हो जाए. शुक्रिया.
लाज़बाब सृजन ,सादर नमस्कार
जवाब देंहटाएंवाह !बेहतरीन सृजन 👌
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर सृजन ।
जवाब देंहटाएंवाह जेन्नी जी लाजवाब ,उमर्दा सृजन मोहक अंदाज।
जवाब देंहटाएंBahut sundar!!
जवाब देंहटाएं