अनुभूतियों का सफ़र
***
अनुभूतियों के सफ़र में
सम्भावनाओं को ज़मीन न मिली
हताश हूँ, परेशान हूँ, मगर हार की स्वीकृति
मन को नहीं सुहाती।
फिर-फिर उगने और उड़ने के लिए
पुरज़ोर कोशिश करती हूँ
कड़वे-कसैले से कुछ अल्फ़ाज़, मन को बेधते हैं
फिर-फिर जीने की तमन्ना में
हौसलों की बाग़वानी करती हूँ।
सँभलने और स्थिरता की मियाद
पूरी नहीं होती कि सब ध्वस्त हो जाता है
जाने कौन-सा गुनाह था या किसी जन्म का शाप
अनुभूतियों के सफ़र में महज़ कुछ फूल मिले
शेष काँटे ही काँटे
जो वक़्त-बेवक्त चुभते रहे, मन को बेधते रहे।
पर अब सम्भावनाओं को जिलाना होगा
उसे ज़मीन में उगाना होगा
थके हों क़दम, मगर चलना होगा
आसमान छिन जाए, मगर
ज़मीन को पकड़ना होगा।
जीवन की अनुभूतियाँ सम्बल हैं और
जीवन की सम्भावना भी।
-जेन्नी शबनम (7.5.2020)
___________________
प्रेरक रचना
जवाब देंहटाएंसशक्त रचना
जवाब देंहटाएंसुंदर रचना!
जवाब देंहटाएंअनुभूतियों के साथ ही सफर सहज होता है।
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना
प्रभावी और सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंबधाई
हौसला बना रहे। शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंप्रेरक और प्रभावशाली सृजन ।
जवाब देंहटाएंप्रभावशाली रचना
जवाब देंहटाएंसंभावनाएं ही तो जीवित रखती हैं ... आशा ण हो तो निराशा ही रहती है ...
जवाब देंहटाएंप्रभावी रचना ...
जवाब देंहटाएंकड़वे कसैले से कुछ अल्फ़ाज़ मन को बेधते हैं
फिर-फिर जीने की तमन्ना में
हौसलों की बाग़वानी करती हूँ
सँभलने और स्थिरता की मियाद
पूरी नहीं होती, कि सब ध्वस्त हो जाता है।
जाने कौन सा गुनाह था, या किसी जन्म का शाप
अनुभूतियों के सफ़र में महज़ कुछ फूल मिले
शेष काँटें ही काँटें
जो वक़्त बेवक्त चुभते रहे, मन को बेधते रहे।
पर अब, संभावनाओं को जिलाना होगा
उसे ज़मीन में उगाना होगा
थके हों क़दम मगर चलना होगा
आसमान छिन जाए मगर
ज़मीन को पकड़ना होगा।
जीवन की अनुभूतियाँ संबल है और
जीवन की संभावना भी।
वाह बहुत बढ़िया लिखा है, प्रभावशाली सृजन,