इश्क़
*******
1.
इश्क़ एक सपना
***
इश्क़ एक सपना
टूटकर जुड़ता
बेचैन करवटों में
हर बार नया फिर से पलता
मगर रह जाता
सपना-सा सदा अधूरा।
______________
2.
इश्क़ एक तलवार
***
इश्क़ एक तलवार
गर म्यान से बाहर
एक झटका
धड़ बदन से ग़ायब
इश्क़-तलवार
मन-म्यान के अन्दर।
_________________
3.
इश्क़ जैसे आँधी
***
इश्क़ जैसे एक आँधी
तूफ़ान की तरह आततायी
सब मटियामेट
ज़िन्दगी भी और दुनिया भी।
____________________
4.
इश्क़ जैसे सूरज
***
इश्क़ जैसे सूरज
जीवन देता और ताप भी
जिसके माप का पैमाना है
मगर पकड़ से बाहर
वो है तो जीवन है
वो नहीं तो दुनिया नहीं।
_________________
5.
इश्क़ की दुनिया
***
इश्क़ की दुनिया गज़ब की
मिलना-बिछड़ना पर साथ-साथ होना
न कोई वायदा न कोई इसरार
मन में बसा है प्यार
भले छूट जाए संसार।
__________________
6.
फ़िज़ा में इश्क़
***
जाने ज़िन्दगी किसके जैसी
न तेरे जैसी न मेरे जैसी
थोड़ी खट्टी थोड़ी मीठी
खट्टी-मीठी इमली जैसी
सोंधी-सोंधी-सी तेरी खुशबू
फ़िज़ा में इश्क़ ज़िन्दगी ऐसी।
_____________________
7.
इश्क़ इबादत
***
दस्तूर-ए-मोहब्बत मालूम नहीं
इश्क़ ही बस एक इबादत
इतना ही मालूम है।
______________________
8.
इश्क़ का एक लम्हा
***
अल्लाह! एक दुआ क़ुबूल करो
क़यामत से पहले इतनी मोहलत दे
देना
दम टूटे उससे पहले
इश्क़ का एक लम्हा दे देना।
__________________________
9.
इश्क़ पर क़ुर्बान
***
इश्क़ के आयत की पर्ची
यादों की ताबीज़ में बंदकर
सिरहाने के दराज़ में छुपा दी
अलामतें कोई न देखे,
यादों की पूरनमासी यादों की अमावस
यादों का चक्रव्यूह जीवन थक चला है
अब यादों की ताबीज़ टूट ही जाए
ज़िन्दगी इश्क़ पर कुर्बान हो जाए।
_______________________
10.
इश्क़ की लकीर
***
ज़िन्दगी के माथे पर नसीब का टीका
ज़िन्दगी की हथेली पर इश्क़ की लकीर
फिर उम्र को परवाह क्या
पल भर मिले या सदियाँ रहे।
- जेन्नी शबनम (25. 5. 2021)
______________________
सुंदर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंदम टूटे उससे पहले 'इश्क़ का एक लम्हा मिल जाए' बस इसी की दरकार है! शुक्रिया इश्क़ के अनगिनत आयामों में से, कुछ से रूबरू कराने के लिए!
जवाब देंहटाएंसुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंइश्क़ के आयत की पर्ची
जवाब देंहटाएंयादों की ताबीज़ में बंदकर
सिरहाने के दराज़ में छुपा दी
लाजवाब
वाह कितनी सुंदर क्षणिकाएं
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएं
इश्क़ सपना, तलवार आँधी दुआ ... सभी कुछ तो है ...
जवाब देंहटाएंये है तो ज़िन्दगी भी है ...
शानदार ।
जवाब देंहटाएं