सोमवार, 15 अगस्त 2011

272. राम नाम सत्य है

राम नाम सत्य है

*******

कोई तो पुकार सुनो
कोई तो साहस करो
चीख नहीं निकलती
पर दम निकल रहा है उनका
वो अपने दर्द में ऐसे टूटे हैं
कि ज़ख़्म दिखाने से भी कतराते हैं
उनकी सिसकी मुँह तक नहीं आती
गले में ही अटक जाती है
करुणा नहीं चाहते
मेहनत से जीने का अधिकार चाहते हैं
जो उन्हें मिलता नहीं
और छीन लेने का साहस नहीं
क्योंकि
बहुत तोड़ा गया वर्षों वर्ष उनको
दम टूट जाए पर ज़बान चुप रहे
इसी कोशिश में रोज़-रोज़ मरते हैं
चिथड़ों में लिपटे बच्चों की
ज़बान भी चुप हो गई है
रोने केलिए
पेट में अनाज तो हो
देह में जान तो हो
लहलहाती फ़सलें प्रकृति लील गई
देह की ताकत
ख़ाली पेट की मजूरी तोड़ गई
हाथ अकेला 
भँवर बड़ा
उफ!
इससे तो अच्छा है
जीवन का अंत
एक साथ सब बोलो
राम नाम सत्य है!

- जेन्नी शबनम (15. 8. 2011)
_____________________

7 टिप्‍पणियां:

  1. स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  2. डॉ जेन्नी शबनम जी ,नमस्कार
    जब कभी भी आपके पोस्ट पर आता हूँ, न जाने क्यूं एक आत्मीय रिश्ते की खूशबू मन को झकझोर जाती है। आपकी रचना की परिपक्वता ही शायद इसका कारण हो सकता है। आपके पोस्ट पर आना अच्छा लगा। धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी प्रस्तुति...जीवन की कड़वी सच्चाई को कुरेदती हुई रचना .

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर रचना , सार्थक प्रस्तुति
    स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  5. इससे तो अच्छा है
    जीवन का अंत,
    एक साथ सब बोलो
    राम नाम सत्य है...

    apki ye rachna katu satya ko darshati hai... ek sashakt rachna ke liye badhai..

    जवाब देंहटाएं
  6. बिल्कुल अलग तेवर की कविता ! जन सामान्य के दर्द को बखूबी चित्रित किया है ! यह आपकी संवेदनशीलता ही है कि जीवन की धूप -छांव , प्कोरेम-विराग, भाव-अभाव आप पूरी गहराई से उकेरती हैं । बहुत बधाइ जेन्नी जी

    जवाब देंहटाएं