रविवार, 15 अप्रैल 2012

340. आम आदमी के हिस्से में

आम आदमी के हिस्से में

*******

सच है
पेट के आगे हर भूख
कम पड़ जाती है
चाहे मन की हो या तन की
और यह भी सच है
इश्क़ करता
तो यह सब कहाँ कर पाता
इश्क़ में कितने दिन ख़ुद को
ज़िंन्दा रख पाता
वक़्त से थका-हारा
दिन भर पसली घिसता
रोटी जुटाए या दिल में फूल उपजाए 
देह में जान कहाँ बचती
जो इश्क़ फरमाए
सच है
आम आदमी के हिस्से में
इश्क़ भी नहीं!

- जेन्नी शबनम (15. 4. 2012)
____________________

13 टिप्‍पणियां:

  1. वक्त से थका-हारा
    दिन भर पसली घिसता
    रोटी जुटाए या दिल में फूल उपजाए
    देह में जान कहाँ बचती
    जो इश्क फरमाए,
    सच है आम आदमी के हिस्से में
    इश्क भी नहीं !

    आज के आम आदमी की यही है सच्चाई,,,,,

    बहुत सुंदर रचना...बेहतरीन पोस्ट
    .
    MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: आँसुओं की कीमत,....

    जवाब देंहटाएं
  2. बेचारा आम आदमी ...कुछ भी नहीं उसके हिस्से में ...

    जवाब देंहटाएं
  3. सच कहा भूख के पिशाच के सामने ...किसी की नहीं चलती ......कटु सत्य !!!

    जवाब देंहटाएं
  4. आग का दरिया है इश्क और पेट की भूख है आग ...

    जवाब देंहटाएं
  5. वाकई... सच को बयां करती कविता

    जवाब देंहटाएं
  6. सच है लेकिन इश्क एक भावना है क्यूंकि इश्क के जज़्बातों का रिश्ता तो दिल से है। और भूख शरीर की एक जरूरत है जो अक्सर भावनाओं पर भारी पड़ती है मगर तब भी इश्क करते सभी हैं। कुछ डंके कि चोंट पर तो कुछ छुप-छुप के ....

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही सुंदर भावाव्यक्ति बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. गजब का शब्दों का समावेश करती है आप बहुत ही सुन्दर

    बहुत बहुत धन्यवाद की आप मेरे ब्लॉग पे आये
    बस इसी तरह से मेरा मनोबल बढ़ाते रहिये गा
    क्या खू़ब गज़ब की बातें होती
    चर्चायें हर गलियों में
    हम भी तो हैं शामिल होते

    जवाब देंहटाएं
  9. आम आदमी तो बेचारा पिस्ता ही रहता है दो जून की चक्की में ... इश्क उसके नसीब में नहीं ... कुछ हद तक ठीक भी है ...

    जवाब देंहटाएं
  10. सच है
    आम आदमी के हिस्से में
    इश्क भी नहीं !

    ...आज का एक कटु सत्य....बहुत सुन्दर रचना...आभार

    जवाब देंहटाएं