रविवार, 28 जुलाई 2013

414. वापस अपने घर

वापस अपने घर

*******

अरसे बाद 
ख़ुद के साथ वक़्त बीत रहा है  
यूँ लगता है
जैसे बहुत दूर चलकर आए हैं
सदियों बाद वापस अपने घर।
उफ़!
कितना कठिन था सफ़र 
रास्ते में हज़ारों बंधन 
कहीं कामनाओं का ज्वार भाटा 
कहीं भावनाओं की अनदेखी दीवार 
कहीं छलावे की चकाचौंध रौशनी
और इन सबसे बहकता घबराता   
बार-बार घायल होता मन 
जो बार-बार हारता 
लेकिन ज़िद पर अड़ा रहता 
और हर बार नए सिरे से 
सुकून तलाशता फिरता। 
बहुत कठिन था अडिग होना 
इन सबसे पार जाना
उन कुंठाओं से बाहर निकलना
जो जन्म से ही विरासत में मिलता है 
सारे बंधनों को तोड़ना 
जिसने आत्मा को जकड़ रखा था 
ख़ुद को तलाशना  
ख़ुद को वापस लाना 
ख़ुद में ठहरना।
पर एक बार 
एक बड़ा हौसला, एक बड़ा फैसला 
अंतर्द्वान्द्व के विस्फोट का सामना  
ख़ुद को समझने का साहस
और फिर हर भटकाव से मुक्ति
अंततः अपने घर वापसी।
अब ज़रा-ज़रा-सी कसक 
हल्की-हल्की-सी टीस 
मगर कोई उद्विग्नता नहीं  
कोई पछतावा नहीं
सब कुछ शांत स्थिर।
पर हाँ 
इन सबमें 
जीने को उम्र और वक़्त 
दोनों ही हाथ से निकल गया।

- जेन्नी शबनम (28. 7. 2013)
____________________

16 टिप्‍पणियां:

  1. उन कुंठाओं से बाहर निकलना
    जो जन्म से ही विरासत में मिलता है
    सारे बंधनों को तोड़ना
    जिसने आत्मा को जकड़ रखा था
    खुद को तलाशना
    बिलकुल सही , बहुत मुश्किल है

    जवाब देंहटाएं
  2. हाँ
    इन सबमें
    जीने को उम्र
    और वक़्त
    दोनों ही
    हाथ से निकल गया !
    shayad sabhi ke man ke bhav hai jo aapne apni is kavita me likha hai
    badhai
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि का लिंक आज रविवार (28-07-2013) को त्वरित चर्चा डबल मज़ा चर्चा मंच पर भी है!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं

  4. सही बात, जिंदगी के प्रपंचों से निकलते निकलते उम्र बीत जाता है -बहुत बढ़िया प्रस्तुति
    latest post हमारे नेताजी
    latest postअनुभूति : वर्षा ऋतु

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी इस प्रस्तुति की चर्चा कल सोमवार [29.07.2013]
    चर्चामंच 1321 पर
    कृपया पधार कर अनुग्रहित करें
    सादर
    सरिता भाटिया

    जवाब देंहटाएं
  6. ज़िंदगी का लेखा जोखा कहती रचना ... पर वापसी तो हुई ।

    जवाब देंहटाएं
  7. मन के भावो की सुन्दर अभिव्यक्ति..

    जवाब देंहटाएं
  8. खुद से खुद की तलाश ...बेहद कठिन सफर है

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही गहरे और सुन्दर भावो को रचना में सजाया है आपने.....

    जवाब देंहटाएं
  10. कहा भी गया है देख लिया हमने जग सारा अपना घर है सबसे प्यारा........
    संवेदना से भरी सुंदर रचना !!

    जवाब देंहटाएं
  11. असल बात समझने में एक उम्र निकल जाती है,
    हाथों से अपने वक्त की वो डोर निकल जाती है ।

    बहुत सुंदर प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  12. जीवट मन ज़िन्दगी को जीने की अद्भुत लालसा लिए

    जवाब देंहटाएं
  13. लौटना तो होता ही है ... और तब ही हिसाब होता है की कुय खोया क्या पाया स जीवन में ...

    जवाब देंहटाएं