किरदार
***
थक गई हूँ अपने किरदार से
इस किरदार को बदलना होगा
ढेरों शिकायत है वक़्त से
कुछ तो उपाय करना होगा
वक़्त न लौटता है, न थमता है
मुझे ख़ुद को अब रोकना होगा
ज़मीन-आसमान हासिल नही
नसीब से कब तक लड़ना होगा?
न अपनों से उम्मीद, न ग़ैरों से
हदों को मुझे ही समझना होगा
बेइख़्तियार रफ़्तार ज़िन्दगी की
अब ज़िन्दगी को रुकना होगा
इस किरदार को बदलना होगा
ढेरों शिकायत है वक़्त से
कुछ तो उपाय करना होगा
वक़्त न लौटता है, न थमता है
मुझे ख़ुद को अब रोकना होगा
ज़मीन-आसमान हासिल नही
नसीब से कब तक लड़ना होगा?
न अपनों से उम्मीद, न ग़ैरों से
हदों को मुझे ही समझना होगा
बेइख़्तियार रफ़्तार ज़िन्दगी की
अब ज़िन्दगी को रुकना होगा
थक गई हूँ अपने किरदार से
इस किरदार को अब मरना होगा
'शब' का किरदार ख़त्म हुआ
इस किरदार को मिटना होगा।
'शब' का किरदार ख़त्म हुआ
इस किरदार को मिटना होगा।
-जेन्नी शबनम (25.5.2025)
___________________
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 28 मई 2025को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंअथ स्वागतम शुभ स्वागतम।
>>>>>>><<<<<<<
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंसारा दर्द शब्दों में उडेल दिया गया है जेनी जी🙏
जवाब देंहटाएंसुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं