पैसा
*******
1.
पैसे ने छीने
रिश्ते नए पुराने
पैसा बेदिल।
2.
पैसा गरजा
ग़ैर बने अपने
रिश्ता बरसा।
3.
पैसे की वर्षा
भावनाएँ घोलता
रिश्ता मिटता।
4.
पैसा कन्हैया
मानव है गोपियाँ
खेल दिखाता।
5.
पैसे का भूखा
भरपेट है खाता,
मरता भूखा।
6.
काठ है रिश्ता
खोखला कर देता
पैसा दीमक।
7.
*******
1.
पैसे ने छीने
रिश्ते नए पुराने
पैसा बेदिल।
2.
पैसा गरजा
ग़ैर बने अपने
रिश्ता बरसा।
3.
पैसे की वर्षा
भावनाएँ घोलता
रिश्ता मिटता।
4.
पैसा कन्हैया
मानव है गोपियाँ
खेल दिखाता।
5.
पैसे का भूखा
भरपेट है खाता,
मरता भूखा।
6.
काठ है रिश्ता
खोखला कर देता
पैसा दीमक।
7.
ताली पीटता
सबको है नचाता
पैसा घमंडी।
8.
पैसा अभागा
कोई नहीं अपना
नाचता रहा।
9.
सबको है नचाता
पैसा घमंडी।
8.
पैसा अभागा
कोई नहीं अपना
नाचता रहा।
9.
पैसा है चंदा
रंग बदले काला
फिर भी भाता।
10.
रंग बदले काला
फिर भी भाता।
10.
मन की शांति
लूटकर ले गया
पैसा लुटेरा।
11.
लूटकर ले गया
पैसा लुटेरा।
11.
मिला जो पड़ा
चींटियों ने झपटा
पैसा शहद।
12.
गुत्थम-गुत्था
इंसान और पैसा
विजयी पैसा।
13.
बने नशेड़ी
जिसने चखा नशा,
पैसा है नशा।
चींटियों ने झपटा
पैसा शहद।
12.
गुत्थम-गुत्था
इंसान और पैसा
विजयी पैसा।
13.
बने नशेड़ी
जिसने चखा नशा,
पैसा है नशा।
14.
पैसा ज़हर
सब चाहता खाना
हसीं असर।
15.
नाच नचावे
छन-छन छनके
हाथ न पैर। (पैसा)
- जेन्नी शबनम (29. 4. 2014)
____________________
very right view about money .
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएं--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (14-05-2014) को "आया वापस घूमकर, देशाटन का दौर" (चर्चा मंच-1612) पर भी होगी!
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
पैसे पर लाजबाब हाइकू ...!
जवाब देंहटाएंRECENT POST आम बस तुम आम हो
पैसा है जीवन ,पैसा है रिश्ता ,पैसा देता है मान
जवाब देंहटाएंपैसा है मित्र ,पैसा है शत्रु ,पैसा ही करता अपमान
पैसे की महिमा पर बहुत सुन्दर हाइकू !
बेटी बन गई बहू
सभी उम्दा हाईकू ।
जवाब देंहटाएंसुंदर प्रस्तुति...
जवाब देंहटाएंनाच नचावे
जवाब देंहटाएंछनछन के
हाथ न पैर।
पैसे का असर दिखाने वाले सुंदर हाइकू।
सर्वेगुणः कांचनमाश्रयन्तु।
क्या बात है... शानदार हाइकु
जवाब देंहटाएंgazab hain sabhi haaikoo ...
जवाब देंहटाएं