शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

384. यादें जो है ज़िन्दगी (5 सेदोका)

यादें जो है ज़िन्दगी (5 सेदोका)

*******

1.
वर्षा की बूँदें 
टप-टप बरसे 
मन का कोना भींगे, 
सींचती रही 
यादें खिलती रही  
यादें जो है ज़िन्दगी !

2.
जी ली जाती है 
कुछ लम्हें समेट
पूरी यह ज़िन्दगी,
पूर्ण भले हो  
मगर टीसती है 
लम्हे-सी ये ज़िन्दगी !

3.
महज नहीं
हाथ की लकीरों में 
ज़िन्दगी के रहस्य,
बतलाती हैं 
माथे की सिलवटें 
ज़िन्दगी के रहस्य !

4.
सीली ज़िन्दगी 
वक्त के थपेड़ों से 
जमती चली गई 
कैसे पिघले ?
हल्की-सी तपिश भी 
ज़िन्दगी लौटाएगी !

5.
शैतान हवा 
पलट दिया पन्ना 
खुल गई किताब 
थी अधपढ़ी
जमाने से थी छुपी 
ज़िन्दगी की कहानी !

- जेन्नी शबनम (सितम्बर 24, 2012)

________________________________________

12 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया सदोका...
    सभी सुन्दर.
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर जेनी जी ...हर तांका एक से बढ़कर एक

    जवाब देंहटाएं
  3. शैतान हवा पलट दिया पन्ना खुल गई किताब थी अधपढ़ी जमाने से थी छुपी ज़िन्दगी की कहानी,,,,,भावपूर्ण सुंदर पंक्तियाँ

    Recent post: गरीबी रेखा की खोज

    जवाब देंहटाएं
  4. हल्की-सी तपिश भी
    ज़िन्दगी लौटाएगी !

    वाह क्या बात है

    जवाब देंहटाएं
  5. सभी बहुत ही बेहतरीन और भावपूर्ण ...

    जवाब देंहटाएं
  6. यादें ही तो जिंदगी है ...........बहुत सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  7. सीली ज़िन्दगी
    वक्त के थपेड़ों से
    जमती चली गई
    कैसे पिघले ?
    हल्की-सी तपिश भी
    ज़िन्दगी लौटाएगी !

    डॉ जेन्नी शबनम साहिबा आपकी इस लम्हों के सफ़र का कोई जवाब नहीं 1 से 5 तक लाजवाब ...

    जवाब देंहटाएं


  8. आग पानी हवा धरती और शून्य
    इन्हीं की मिलीजुली रचना है
    सभी तत्वों की उठा-पटक,
    कैसे शान्त रहेगी ज़िन्दगी?

    जवाब देंहटाएं
  9. यादें खिलती रही,....
    जी ली जाती है कुछ लम्हें समेट पूरी यह ज़िन्दगी,...
    महज नहीं हाथ की लकीरों में ज़िन्दगी,...
    हल्की-सी तपिश भी ज़िन्दगी लौटाएगी !...
    खुल गई किताब थी अधपढ़ी....


    लफ्ज़ दर लफ्ज़
    जिन्दगी के नये कसीदे ...बेहतर फलसफे

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर क्षणिकाएं.
    नीरज'नीर'
    www.kavineeraj.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर क्षणिकाएं.
    नीरज'नीर'
    www.kavineeraj.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत ही शानदार और सराहनीय प्रस्तुति....
    बधाई

    जयपुर न्यूज
    पर भी पधारेँ।

    जवाब देंहटाएं