गुरुवार, 4 अगस्त 2016

522. चलो चलते हैं

चलो चलते हैं

*******  

सुनो साथी!  
चलो चलते हैं
नदी के किनारे ठंडी रेत पर
पाँव को ज़रा ताज़गी दे वहीं ज़रा सुस्ताएँगे
अपने-अपने हिस्से का अबोला दर्द  
रेत से बाँटेंगे  
न तुम कुछ कहना  
न हम कुछ पूछेंगे  
अपने-अपने मन की गिरह ज़रा-सी खोलेंगे  
मन की गाथा  
जो हम रचते हैं काग़ज़ के सीने पर  
सारी की सारी पोथियाँ वहीं बहा आएँगे  
अँजुरी में जल ले संकल्प दोहराएँगे  
और अपने-अपने रास्ते पर बढ़ जाएँगे  
सुनो साथी!  
चलते हैं नदी के किनारे  
ठंडी रेत पर वहीं ज़रा सुस्ताएँगे    

- जेन्नी शबनम (4. 8. 2016)  
_____________________


4 टिप्‍पणियां:

PRAN SHARMA ने कहा…

Sashakt Bhavabhivyakti.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (07-08-2016) को "धरा ने अपना रूप सँवारा" (चर्चा अंक-2427) पर भी होगी।
--
हरियाली तीज और नाग पञ्चमी की
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

विरम सिंह ने कहा…

आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 7 2016 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

मौन अपने में जितना समेट लेता है -वाणी उसे व्यक्त करने में असमर्थ रह जाती है,अुनभूति के चरम क्षणों में शब्द कहाँ !