अनाम भले हो
*******
तुम्हारी बाहें थाम
*******
तुम्हारी बाहें थाम
पार कर ली रास्ता
तनिक तो संकोच होगा
तनिक तो संकोच होगा
भरोसा भले हो।
नहीं होता आसान
नहीं होता आसान
आँखें मूँद चलना
कुछ तो संशय होगा
कुछ तो संशय होगा
साहस भले हो।
दायरे से निकलना
दायरे से निकलना
मनचाहा करना
कुछ तो नसीब होगा
कुछ तो नसीब होगा
कम भले हो।
साथ जीने की लालसा
साथ जीने की लालसा
आतुरता भी बहुत
शायद यह प्रेम होगा
शायद यह प्रेम होगा
अनाम भले हो।
- जेन्नी शबनम (3. 1. 2011)
_____________________
- जेन्नी शबनम (3. 1. 2011)
_____________________