जीवन-पथ (चोका)
*******
जीवन-पथ
उबड़-खाबड़-से
टेढ़े-मेढ़े-से
गिरते-पड़ते भी
होता चलना,
पथ कँटीले सही
पथरीले भी
पाँव ज़ख़्मी हो जाएँ
लाखों बाधाएँ
अकेले हों मगर
होता चलना,
नहीं कोई अपना
न कोई साथी
फैला घना अन्धेरा
डर-डर के
कदम हैं बढ़ते
गिर जो पड़े
खुद ही उठकर
होता चलना,
खुद पोंछना आँसू
जग की रीत
समझ में तो आती;
पर रुलाती
दर्द होता सहना
चलना ही पड़ता !
- जेन्नी शबनम (8. 6. 2019)
______________________