ये साल नया
*******
सौग़ात लाया
झोली में भरकर,
ये साल नया।
झोली में भरकर,
ये साल नया।
2.
अतीत छुपा,
नए साल का देख
पिटारा नया।
नए साल का देख
पिटारा नया।
3.
फिर से खिली
उम्मीदों वाली धूप,
नए साल की।
उम्मीदों वाली धूप,
नए साल की।
4.
मधुर आभा
छन-छन के आई,
नई भोर में।
छन-छन के आई,
नई भोर में।
5.
लिपट गई
अतीत की चादर,
बिछड़ा साल।
अतीत की चादर,
बिछड़ा साल।
6.
कुंडी खड़की
स्वागत में खड़ा था,
नूतन वर्ष।
- जेन्नी शबनम (1. 1. 2014)
___________________