लम्हों का सफ़र
मन की अभिव्यक्ति का सफ़र
रविवार, 6 मई 2012
344. चाँद का दाग़ (क्षणिका)
चाँद का दाग़
*******
ऐ चाँद! तेरे माथे पर जो दाग़ है
क्या मैंने तुम्हें मारा था?
अम्मा कहती है-
मैं बहुत शैतान थी
और कुछ भी कर सकती थी
।
- जेन्नी शबनम (6. 5. 2012)
___________________
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
मोबाइल वर्शन देखें
सदस्यता लें
संदेश (Atom)