अनुभूतियाँ
*******
कुछ अनुभूतियाँ, आकाश के माथे का चुम्बन है
कुछ अनुभूतियाँ, सूरज की ऊर्जा का आलिंगन है
हर चाहना हर कामना, अद्भूत अनोखा अँसुवन है
न क्षीण न स्थाई, मगर ये भाव सहज सुहाना बंधन है।
- जेन्नी शबनम (8. 10. 2018)
____________________