देहाती
***
फ़िक्रमन्द हूँ उन सभी के लिए
जिन्होंने सूरज को हथेली में नहीं थामा
चाँद के माथे को नहीं चूमा
वर्षा में भीग-भीगकर न नाचा, न खेला
माटी को मुट्ठी में भरकर, बदन पर नहीं लपेटा।
दुःख होता है उनके लिए
जिन्हें नहीं पता कि मुँडेर क्या होती है
मूँज से चटाई कैसे बनती है
अँगना लीपने के बाद कैसा दिखता है
ढेंकी और जाँता की आवाज़ कैसी होती है।
उन्होंने कभी देखा नहीं, गाय-बैल का रँभाना
बाछी का पगहा तोड़ माँ के पास भागना
भोरे-भोरे खेत में रोपनी, खलिहान में धान की ओसौनी
आँधियों में आम की गाछी में टिकोला बटोरना
दरी बिछाकर ककहरा पढ़ना, मास्टर साहब से छड़ी खाना।
कितने अनजान हैं वे, कितना कुछ खोया है उन्होंने
यों वे सभी अति-सुशिक्षित हैं
चाँद और मंगल की बातें करते हैं
एक उँगली के स्पर्श से दुनिया का ज्ञान बटोर लेते हैं।
पर हाँ! सच ही कहते हैं वे, हम देहाती हैं
भात को चावल नहीं कहते, रोटी को चपाती नहीं कहते
तरकारी को सब्ज़ी नहीं कहते, पावरोटी को ब्रेड नहीं कहते
हम गाँव-जवार की बात करते हैं
वे अमेरिका-इंग्लैंड की बात करते हैं।
नहीं! नहीं! कोई बराबरी नहीं, हम देहाती ही भले
पर उन सबों के लिए निराशा होती है
जो अपनी माटी को नहीं जानते
अपनी संस्कृति और समाज को नहीं पहचानते
तुमने बस पढ़कर सुना है सब
हमने जीकर जाना है सब।
-जेन्नी शबनम (20.10.2020)
_____________________