मंगलवार, 4 फ़रवरी 2014

441. हे श्वेताम्बरा (सरस्वती पूजा पर 3 हाइकु) पुस्तक - 50

हे श्वेताम्बरा  

*******

1.
ज्ञान विवेक,
हे श्वेताम्बरा आओ
जगत को दो। 

2.
पीली धरती
अगवानी करती
माँ शारदा की। 

3.
ज्ञान का वर 
देती विद्यादायिनी 
हंसवाहिनी। 

- जेन्नी शबनम (3. 2. 2014)
____________________