शुक्रवार, 7 जून 2013

408. खूँटे से बँधी गाय

खूँटे से बँधी गाय

******* 

खूँटे से बँधी गाय 
जुगाली करती-करती 
जाने क्या-क्या सोचती है  
अपनी ताक़त 
अपनी क्षमता 
अपनी बेबसी 
और गौ पूजन की परम्परा  
जिसके कारण वह ज़िंदा है  
या फिर इस कारण भी कि
वैसी ज़रूरतें 
जिन्हें सिर्फ़ वो ही पूरी कर सकती है  
शायद उसका कोई विकल्प नहीं 
इस लिए ज़िंदा रखी गई है  
जब चाहा 
दूसरे खूँटे से उसे बाँध दिया गया 
ताकि ज़रूरतें पूरी करे  
कौन जाने, ख़ुदा की मंशा 
कौन जाने, तक़दीर का लिखा 
उसके गले का पगहा 
उसके हर वक़्त को बाँध देता है 
ताकि वो आज़ाद न रहे कभी 
और उसकी ज़िन्दगी 
पल-पल शुक्रगुज़ार हो उनका 
जिन्होंने एक खूँटा दिया 
और खूँटा गड़े रहने की जगह 
ताकि खूँटे के उस दायरे में 
उसकी ज़िन्दगी सुरक्षित रहे  
और वक़्त की इंसाफी  
उसके खूँटे की ज़मीन आबाद रहे।  

- जेन्नी शबनम (7. 6. 2013)
___________________