चाँद रोज़ जलता है
*******
तूने ज़ख़्म दिया तूने कूरेदा है
अब मत कहना क़हर कैसा दिखता है।
राख में चिंगारी तूने ही दबाई
अब देख तेरा घर ख़ुद कैसे जलता है।
तू हँसता है करके बरबादी ग़ैरों की
ग़ुनाह का हिसाब ख़ुदा रखता है।
पैसे के परों से तू कब तक उड़ेगा
तेज़ बारिशों में काग़ज़ कब टिकता है।
तू न माने 'शब' के दिल को सूरज जाने
उसके कहे से चाँद रोज़ जलता है।
- जेन्नी शबनम (10. 9. 2018)
_________________ ____