रंगरेज हमारा
*******
सुहानी संध्या
डूबने को सूरज
देखो नभ को
नारंगी रंग फैला
मानो सूरज
एक बड़ा संतरा
साँझ की वेला
दीया-बाती जलाओ
गोधूली-वेला
देवता को जगाओ,
ऋचा सुनाओ,
अपनी संस्कृति को
मत बिसराओ,
शाम होते ही जब
लौटते घर
विचरते परिंदे
गलियाँ सूनी
जगमग रोशनी
वो देखो चन्दा
हौले-हौले मुस्काए
साँझ ढले तो
सूरज सोने जाए
तारे चमके
टिम-टिम झलके
काली स्याही से
गगन रंग देता
बड़ा सयाना
रंगरेज हमारा
सबका प्यारा
अनोखी ये दुनिया
किसने रची!
हर्षित हुआ मन
घर-आँगन
देख सुन्दर रूप
चकित निहारते !
- जेन्नी शबनम (13. 8. 2012)
______________________________ _